शहीदेआजम भगत सिंह जी
शहीदेआजम भगत सिंह ~~~~~~~~~~~~ ★जरा याद करो कुर्बानी★ 💐💐💐💐💐💐💐💐 तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए लिखी ये कहानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी.. 💐💐💐💐💐💐💐💐 मैं रहूं या ना रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे... मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा। अपने बलिदान से हर भारतीय के मन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी को पावन जयंती पर शत्-शत् नमन..!! #BhagatSingh #भगतसिंह #जयंती_दिवस #भगत_सिंह -- उनकी जेब में करतार सिंह साराभाई, भगवत गीता और स्वामी विवेकानंद की जीवनी रहती थी और फिर वो लिखते हैं ‘वाइ आई एम एन अथीस्ट’? मैं नास्तिक क्यों हूँ ?? जी हाँ मैं बात कर रही हूँ अमर शहीद भगत सिंह जी की ...... आज उनकी जयंती दिवस है तो आइए उनके कुछ अनसुने किस्से आपसे साझा करती हूँ -- मेरे जीने का मकसद ~~~~~~~~~~~ ★★ लाहौर जेल में बंद कुछ कैदियों की एक चिट्ठी जेल में ही बंद एक नौजवान के पास पहुंची, जिसमें लिखा था कि "हमने अपने भागने के लिए एक रास्ता बनाया है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी जगह आप उससे निकल जाएं"। युवक ने चि...