Posts

Showing posts from January, 2019

महाराणा सांगा

महाराणा सांगा ~~~~~~~~ मेवाड़ के गौरव के अंतर्गत महाराणाओं में सबसे अधिक महान प्रतापी और प्रसिद्ध योद्धा महाराणा सांगा (संग्राम सिंह) थे। महाराणा संग्रामसिंह वि.स्. 1566 ज्येष्ठ सुदी 5 (ई.स्. 1509 तारीख 24 मई) को मेवाड़ की गद्दी पर बिराजे। वे मेवाड़ के महाराणाओं में सबसे अधिक प्रतापी और प्रसिद्ध योद्धा हुए। वे लोगो में राणा सांगा नाम से अधिक प्रसिद्ध थे। राणा सांगा उस समय के सबसे प्रबल हिन्दू राजा थे। तथा उनकी सेवा में अनेक हिन्दू राजा रहते थे और कई हिन्दू राजा, सरदार तथा मुसलमान अमीर शहजादे आदि उनकी शरण लेते थे। भाटों की ख्यातों के अनुसार महाराणा सांगा ने 28 विवाह किये थे जिनसे उनके 7 पुत्र :- 1. भोजराज, 2 कर्णसिंह, 3 रतनसिंह, 4 विक्रमादित्य, 5 उदयसिंह, 6 पर्वतसिंह और 7 कृष्णसिंह तथा चार पुत्रियाँ हुई। कुँवरो मेसे भोजराज, कर्णसिंह, पर्वतसिंह, और कृष्णसिंह तो महाराणा के जीवनकाल में ही मर गये थे। मेवाड़ राज्य को उन्नति के शिखर पर पंहुचाने वाले महाराणा सांगा की सेना में एक लाख योद्धा और पांच सौ हाथी थे सात बड़े बड़े राजा, नों राव, और 107 रावत उनके अधीन थे। जोधपुर और आमेर के राजा इनका सम्म

2500000 Activity Points on Narendra Modi App

मेरे दोस्तों, मेरे सहयोगियों, मेरे साथियों, मै जब भी कोई अच्छी बात होती है, तो आप सबसे ज़रूर शेयर करती हूँ । मैने बहुत समय पहले अपने मोबाइल में "NARENDER MODI APP" और "MyGov App" डाऊनलोड किया था । इसके द्वारा मैंने अपने महान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हमारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे महान देश भारत व देश के लोगो के लिये किये गये सभी महान कार्यो को Narendra Modi App से लेकर अपने अलग-अलग सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक, फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टम्बलर, गूगल + आदि पर शेयर करके आप सब तक पहुँचाया। इस वजह से आज Narendra Modi App पर मेरे Activity Points 25,00,000 (पच्चीस लाख) से भी ज़्यादा हो चुके हैं और आप जैसे 8700 से भी ज़्यादा अच्छे लोग, जो मेरी ही तरह हमारे महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सम्मान करते हैं, मुझे नरेन्द्र मोदी एप्प पर फॉलो कर रहे हैं। आप सभी के सहयोग का हार्दिक धन्यवाद व शुभकामनाएं। दोस्तों, हमारे महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिन-रात बिना थके, बिना रुके, लगातार हम भारतवासियों के लिए काम कर रहे हैं, तो क्या हम उन

बाबा दीप सिंह जी

बाबा दीप सिंह जी ~~~~~~~~~~ एक हाथ में सिर और एक हाथ में तलवार लेकर लड़ने वाले वीर योद्धा बाबा दीप सिंह जी ...... बाबा दीप सिंह जी का जन्म 27 जनवरी, 1682 ईस्वी को गाँव पहूविंड जिला श्री अमृतसर साहिब जी में हुआ ! बाबा दीप सिंह जी की माता का नाम जीऊणी एवं पिता का नाम भक्तू जी था ! बचपन में माता-पिता बाबा दीप सिंह जी को दीपा नाम से पुकारते थे ! 1699 ईस्वी की वैशाखी के शुभ अवसर माता-पिता के साथ बाबा दीप सिंह १६ वर्ष की तरुण आयु में आनन्दपुर साहिब गए एवं गुरू गोबिन्द सिंह जी के दर्शन के बाद आपने उन्हीं दिनों अमृतधारण किया और उस नये वातावरण में आनन्दित होने लगे ! गुरु गोबिन्द सिंह के आशीर्वाद से आपने भिन्न भिन्न दायित्वों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया ! श्री गुरु गोबिन्द सिंह बाबा दीप सिंह जी से गुरु ग्रन्थ साहिब में गुरबाणी लिखाई थी,क्योंकि बाबा दीप सिंह जी लिखते बहुत अच्छा थे ! अमृतर संचार और गुरमत प्रचार का काम दमदमी टकसाल का दायित्व था ! दीप सिंह जी ने गुरू आज्ञा अनुसार श्री गुरू ग्रँथ साहिब जी की चार प्रतियां तैयार की जिन्हें अलग अलग तख्तों पर स्थापित किया गया ! दीप सिंह जी ने इ