हमारा नव वर्ष चैत्र मास
#नव_वर्ष :- जैसे ही साल का अंत यानी दिसम्बर महीना अपनी अंतिम साँसे गिन रहा होता है, एक विवाद शुरु हो जाता है की हम इंग्लिश कलेंडर से क्यों मनायें नया वर्ष ? जबकि हिंदू पद्दती,संस्कृति एवं प्रकृतिक बदलाव चैत्र मास को नव वर्ष के आगाज का स्पष्ट ईसारा एवं संदेश देता है । 🇮🇳🌷हमारा नव वर्ष चैत्र मास से प्रारम्भ होता है क्योंकि :- •बसन्त ऋतु का आगमन होता है •नई फसल कटती है फूल खिलते हैं •ना सर्दी ना गर्मी पेड़ो में नए पत्ते आते हैं •सभी सरकारी नये बजट भी अप्रेल में सुरु होते हैं •स्कूलों में नई कक्षाएं प्रारम्भ होती हैं •नए त्योहारों की शुरुवात होती है •माता रानी के नवरात्र पूजन होता है •अप्रेल साल का सबसे मस्त सुहाना मौसम होता है दोस्तो ! सब कुछ तो नई नवेली दुल्हन की तरह नया-नया सा लगता है और ऊपर से सुहाना मौसम ना सर्दी ना गर्मि, प्रफुलित सी उमंग, प्रकृति की मस्त सी छँटा-ये ही तो है नई साल की अँगड़ाई तो हम क्यों ना दे नव वर्ष की की...