"मन की बात" के लिए मेरा तीसरा सुझाव

माननीय प्रधानमंत्री जी,

सर, ये निजी अस्पताल बहुत मनमानी कर रहे हैं।  इनकी मनमानी के खिलाफ कुछ सख्त कानून बनाये सर। ये निजी अस्पताल गरीबों का तो कभी भी फ्री इलाज करते ही नही हैं और आम व्यक्ति को झूठे बिल थमा कर लूटते हैं।

इन निजी अस्पताल़ो के मनमाने व दबंग रवैये को देखते हुए सर, मेरा ये सुझाव हैं कि ऐसा कोई कानून होना चाहिए कि किसी भी अस्पताल में इलाज के दौरान अगर मरीज की मृत्यु हो जाए तो, अस्पताल का बिल स्वत: शुन्य हो जाए, ताकि ये प्राइवेट हॉस्पिटल वाले मरीज की मृत्यु के बाद, मरीज के परिवार वालो से मनमाना बिल ना वसूल सके।

धन्यवाद हमारे महान प्रधानमंत्री जी,
................ विजेता मलिक

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी