यू हैव बोथ इन कलयुग

🙏🙏
★आओ कुछ अच्छी बातें करें★

दोस्तों, जब भी मुझे, कोई भी अच्छी बात, सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया पर पढ़ने को मिलती हैं, तो वो मैं कॉपी-पेस्ट-एडिट करके आप सब तक ★आओ कुछ अच्छी बातें करें★ के तहत शेयर जरूर करती हूँ। आज भी "यू हैव बोथ इन कलियुग" विषय पर कुछ अच्छी बातें आपसे शेयर कर रही हूँ, इस प्राथना के साथ कि अगर आपको भी ये बातें अच्छी लगें, तो कृपया दूसरों के लिए, आगे ज़रूर शेयर करे ........
🙏🙏
#VijetaMalikBJP


यू हैव बोथ इन कलियुग
~~~~~~~~~~~~
*मोदी और योगी के बीच का अंतर बड़े रोचक तरीके से किया गया है।*

*यदि आप हिंदी में सहज हैं तो इस गद्य को जरूर पढ़ें।*
*आपको  जरूर पसंद आएगा!*
👇👇*
🙏जय श्री राम 🙏
🙏जय श्री कृष्ण🙏
🌺🌻🥀🌼🌹🌷💐

*श्री राम यज्ञ से पैदा हुए थे,*
*आकाश पुत्र थे।*
*उनकी पत्नी सीता भूमि से पैदा हुई थी,*
*भूमिजा थी,*
*वन्य कन्या थी।*
*राम सारी उम्र अरण्य के पशुओं और ग्राम के मानवों को मॅनेज करने में लगे रहे,*
*पशुओं को इंसान बनाते रहे।*
*राम ग्राम वासी भी थे और वनवासी भी।*
*राम शिव भक्त भी है* *इसलिए राम के फैसलो में, भाव में दिगम्बर परम्परा दिखती है।*
*माँ के कहने पर राज्य त्याग दिया, आभूषण त्याग दिए, मुकुट त्याग दिया।*
*धोबी के कहने पर रानी सीता त्याग दी।*
*"जीवन पर्यन्त नियमों का पालन करते रहे,*
*नियम सही हो या गलत उन्हें पालन करना ही था।"*

*इसके विपरीत श्री कृष्ण कभी किसी बंधन में नहीं रहे।*
*उनके ऊपर परिवार का सबसे बड़ा बेटा होने का भार नहीं था।*
*वो छोटे थे इसलिए स्वतंत्र थे और चंचल भी।*
*मर्यादा का भार नहीं था उनपर।*
*उन्होंने अरण्य और ग्राम में बॅलेंन्स साधने की कोशिश कभी नहीं की।*
*उन्होंने वन को ही मधुवन बना लिया।*
*गलत नियम मानने को बाध्य नहीं थे कृष्ण।*
*अतः उन्होंने नियमों को नहीं माना।*
*राम वचन के पक्के थे, उन्होने अयोध्या वासियों को वचन दिया था कि चौदह वर्ष बाद लौट आऊँगा।*
*समय से पहुँचने के लिए उन्होंने पुष्पक विमान का उपयोग किया।*
*कृष्ण ने गोपियों को वचन दिया था, मथुरा से लौट कर जरुर आऊँगा, वो कभी नहीं लौटे।*
*राम ने गलत सही हर नियम माना,*
*कृष्ण ने गलत नियम तोड़े।*
*राम के राज्य में एक मामूली व्यक्ति रानी पर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नियम के तहत गॉसिप कर सकता था,* 
*मगर कृष्ण को शिशुपाल भी सौ से ज्यादा गाली नहीं दे सकते थे।*
*राम मदद तभी करते है जब आप खुद लड़ो।*
*वो पीछे से मदद करेंगे।*
*सुग्रीव को दो बार बाली से पिटना पड़ा तब राम ने बाण चलाया।*
*कृष्ण स्वयं सारथी बन के आगे बैठते हैं।*
*और अब!!*

*नरेंद्र मोदी जी को देखिए।*
*वो भी त्यागने की बात करते हैं।*
*पुराने नोट त्याग दो,*
*दो नम्बर का पैसा त्याग दो,*
*गैस सब्सिडी त्याग दो।*

*उनके सारे फैसले राज-धर्म, संविधान के अनुरूप ही होते है,*
*भले ही संविधान का वो नियम सही हो या गलत।*

*मोदी हमेशा अरण्य और ग्राम में बैलेंस साधने की कोशिश करते हैं।*
*'सबका साथ सबका विकास'।*
*वो पशुओं को मानव बनाने का प्रयास करते हैं।*

*अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम अपना पराया कोई भी उन्हें 24  घण्टे गाली दे सकता है।*
*कोई भी रहा चलता सड़क छाप उठाईगिरा , चाहे उसकी अपनी सोसायटी में ही दो कोड़ी की इज्जत न हो*
*वो भी मोदी जी को गाली दे सकता है*
*क्योंकि उनका दिगम्बर भाव है,*
*सब त्याग बैठे हैं,*
*अपमान सम्मान सब।*

*आपकी गालियों से उन्हें ताकत मिलती है।*
*विरोध के अधिकार के नाम पर आप उनकी नाक के नीचे सड़क जाम कर महीनों बैठ सकते हैं।*
*वो देश के बड़े बेटे है,*
*नियम अनुरूप ही आचरण करेंगे।*
*भेदभाव करते हुए नहीं दिख सकते।*

*और वहीं दूसरी ओर!!*

*योगी आदित्यनाथ जी को देखिए।*
*उसी अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर एक उन्हें एक गाली दे दीजिए,*

*24 घण्टे के अंदर आप पर मुकदमा होगा*
*औऱ 48 घण्टे में जेल में होंगे।*
*कनिका कपूर मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर गई।*
*कहीं मुकदमा दर्ज नहीं हुआ उस पर, सिवाय यूपी के।*
*"आपिये दिन रात फ़र्ज़ी खबरें शेयर करते हैं"*
*मोदी के विरोध मे*
*मोदी प्रतिक्रिया नहीं देते।*
*योगी आदित्यनाथ पर एक फ़र्ज़ी ट्वीट में ही राघव चड्ढा पर मुकदमा दर्ज हो जाता है।*
*जिस विरोध के अधिकार के तहत दिल्ली में सौ दिन से ज्यादा प्रदर्शन होता रहा,*
*उन्हीं नियमों के तहत यूपी में एक भी प्रदर्शन नहीं चल पाया।*
*राजनीति का नियम है कि सरकार बदलने पर बदला नहीं लिया जाता।*
*योगी जी ने आज़म खान के पूरे परिवार को जेल में सड़ा दिया।*
*मोदी का भाव दिगम्बर है*

*योगी का आचरण दिगम्बर है।*
*मोदी तब मदद करेंगे जब आप खुद लड़ोगे।*

*योगी शंखनाद होते ही रथ की लगाम थाम लेते हैं।*

*मोदी ट्रेंड फॉलो करते है.....*          ..
*योगी ट्रेंड सेट करते हैं....* *क्रिएट करते हैं,*

*यू हॅव राम इन त्रेता.... यू हैव कृष्ण इन द्वापर।*
*"यू हैव बोथ इन कलयुग"* *"मोदी व योगी"*

*जिसने भी लिखी खूब लिखी ये एक उत्कृष्ट कृति👌*
🙏🙏🙏
अगर ये बात आपको अच्छी लगी हो तो कृपया दूसरों के लिए, आगे ज़रूर शेयर करे ...........!!!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
धन्यवाद दोस्तों।

जय हिन्द ।
वन्देमातरम ।
भारत माता की जय।
🇮🇳🇮🇳 #Our_Great_PM 🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳 #Our_Great_CM 🇮🇳🇮🇳 

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी