कू (Koo) एप्प पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
कू (Koo) एप्प पर 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मैं अगस्त, 2020 को कू (Koo) एप्प डाउनलोड कर उस पर नरेन्द्र मोदी एप्प (Narendra Modi App) से मिली सारी जानकारी को लगातार शेयर कर रही हूँ। अब तक मैं कुल 2400 पोस्ट/जानकारी कू कर चुकी हूँ और लोग भी इन सब जानकारियों/योजनाओं को पसन्द कर रहे हैं व उनका लाभ भी उठा रहे हैं। इस वजह से ही मेरे कू (Koo) एकाउंट पर नरेन्द्र मोदी एप्प से डाली गई सभी पोस्ट/जानकारी की वजह से 28 फरवरी, 2021, यानी सिर्फ 7 महीनों में ही मुझे 1,00,000 (एक लाख) से भी ज्यादा लोग फॉलो करना शुरू कर चुके हैं। आप सभी मेरी ही तरह हमारे महान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रशंसक/भक्त हैं। आप सभी के सहयोग का हार्दिक आभार व शुभकामनाएं।
पर क्षमा करना, दोस्तों मैंने ये बात नोट कि हैं, हम लोग अपने इस नरेन्द्र मोदी एप्प पर डाली हर पोस्ट को बहुत ही कम लाईक करते हैं, बहुत ही कम कमेंट करते हैं, बहुत ही कम रिपोस्ट करते हैं और बहुत ही कम शेयर करते हैं। ये बहुत ही गलत बात हैं। अपने इस महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एप्प पर हम कोई टाइमपास करने के लिए नही जुड़े हैं। बल्कि हम जुड़े हैं .....
1. अपने महान प्रधानमंत्री जी के विचारों को जानने के लिए ....
2. अपने महान प्रधानमंत्री जी के द्वारा अपने भारत देश व देश के लोगो के लिए किये जा रहे कार्यों को जानने के लिए ....
3. अपनी महान भाजपा पार्टी व पार्टी के अन्य नेताओं व मंत्रियों के द्वारा अपने भारत देश व देश के लोगो के लिए किये जा रहे कार्यों को जानने के लिए ....
4. अपने सामाजिक व राजनीतिक विचारो को अपने महान प्रधानमंत्री जी व दूसरों तक पहुँचाने के लिए .......
5. अपने महान प्रधानमंत्री जी के विचारों व उनके द्वारा, अपनी भाजपा पार्टी द्वारा व पार्टी के अन्य नेता व मंत्रियों द्वारा अपने भारत देश व देश के लोगो के लिए किये जा रहे कार्यों को देश की जनता तक पहुँचाने के लिए ....
6. अपने अन्य साथियों द्वारा डाले गए अच्छे सामाजिक व राजनीतिक विचारो को अपने महान प्रधानमंत्री जी तक, दूसरों तक व अपने भारत देश की जनता तक पहुँचाने के लिए ....
और इसके लिए हम सबको हर अच्छी पोस्ट को लाईक करना हैं, उस पर अपना सुझाव/कमेंट देना हैं, अगर कोई पोस्ट अच्छी लगे और नरेन्द्र मोदी एप्प पर इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देख सके तो इसके लिए इसे रिपोस्ट करना हैं और इस अच्छी पोस्ट को दूसरों तक व अपने भारत देश की जनता तक पहुँचाने के लिए इसे आगे अपनी Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp, Koo, MeWe, Tumblr, Tooter, Telegram आदि पर शेयर भी करना हैं। तभी सरकार द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य व दूसरों के अच्छे विचार आपके दोस्तों व देश के अन्य लोगों तक पहुँच सकेंगे।
मेरे दोस्तों, अगर समय की कमी के कारणवश आप किसी अपनी पसन्द की पोस्ट को लाइक ना कर सके तो कोई बात नही, उस पोस्ट पर अपने कमेंनट्स भी ना कर सके तो भी कोई बात नही, उस पोस्ट को रिपोस्ट भी ना कर सके तो भी कोई बात नही, पर जो पोस्ट आपको अच्छी लगी हो उसे अपने देश के लोगों की भलाई के लिए अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करना मेरे दोस्तों।
धन्यवाद दोस्तों।
#EkPostNamoKNaam
🇮🇳🇮🇳 #Our_Great_PM 🇮🇳🇮🇳
🙏🙏
#VijetaMalikBJP