पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी
प्रणब कुमार मुखर्जी ~~~~~~~~~~ प्रणव कुमार मुखर्जी (बांग्ला: প্রণবকুমার মুখোপাধ্যায়, जन्म: 11 दिसम्बर 1935, पश्चिम बंगाल) भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जीको भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और 8 अगस्त, 2019 को उन्हें ये भारत रत्न माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा प्रदान किया गया! वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। संक्षिप्त परिचय : राष्ट्रपति पद बहाल 25 जुलाई 2012 – 25 जुलाई 2017 भारत के वित्त मंत्री पद बहाल 24 जनवरी 2009 – 26 जून 2012 पद बहाल 15 जनवरी 1982 – 31 दिसम्बर 1984 भारत के विदेश मंत्री पद बहाल 10 फरबरी 1995 – 16 मई 1996 भारत के रक्षा मंत्री पद बहाल 22 मई 2004 – 26 अक्टूबर 2006 भारतीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद बह...