जय हिन्दुत्व

🙏
★आओ कुछ अच्छी बातें करें★

दोस्तों, जब भी मुझे, कोई भी अच्छी बात, सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया पर पढ़ने को मिलती हैं, तो वो मैं कॉपी-पेस्ट-एडिट करके आप सब तक ★आओ कुछ अच्छी बातें करें★ के तहत शेयर जरूर करती हूँ। आज भी "हिन्दू धर्म के पतन के कारण और निवारण" विषय पर कुछ अच्छी बातें आपसे शेयर कर रही हूँ, इस प्राथना के साथ कि अगर आपको भी ये बातें अच्छी लगें, तो कृपया दूसरों के लिए, आगे ज़रूर शेयर करे ........
🙏🙏
#VijetaMalikBJP

दोस्तों, 

इस लेख को लिखने का मेरा मकसद किसी धर्म या जाति की ख़िलाफ़त करने का नही हैं, बल्कि एक हिन्दू होने के नाते अपने हिन्दू धर्म को बढ़ावा और सभी हिन्दू भाइयों को एक करने का हैं । ये सभी विचार और आंकड़े भी मेरे नही हैं बल्कि आप सभी के विचारों को पढ़कर उन्हें अपने शब्दों में लिखा हैं । सभी भाइयों से अनुरोध हैं कि अगर वो मेरे विचारो से सहमत हो तो क्रप्या इसे आगे शेयर करें .......

हिन्दू धर्म के पतन के कारण और निवारण
***********************************
ध्यान से पढ़ें, समझें, जीवन में उतारें !!!!!
**********************************
क्योंकि, जो कर ले ठीक गलती को, उसे इंसान कहते हैं।
****

 हिन्दुओं के सभी प्रमुख गुणों को, मुसलमान, इसाई, और बौद्धों ने अपनाया और दुनियाँ में छा गए।
******
    और हिन्दू इन्हें त्याग कर, बर्बाद होने के कगार पर हैं। हिन्दू भाईयो अब सम्भलने का वक्त आ गया है। भारत माता की जय एक साथ बोलने का समय आ गया है । हिन्दुओं एक हो जाओ । इस जात-पात, भेद-भाव को भुला दो ..... वरना हिन्दू धर्म का नामोनिशान इस दुनियां से मिट जाएगा । सम्भलो मेरे हिन्दू भाइयों ..... सम्भलो और अपनी आँखे खोलो .... देखो अपने चारो तरफ । क्या मैं गलत कह रही हूँ ? अब किसी की मत सुनो .... बस खुद सोचों .........

(1)हम यज्ञोपवीत, उपनयन या जनेउ करवाकर 7 से 11 वर्ष के बच्चों को गुरुकुल भेजते थे। अब बंद है।
    मुसलमान, इसाई नियम से मदरसा, मिशन स्कूल में पहले धर्म की शिक्षा देते हैं।

(2) गुरुकुल समाप्त  हो गये,  मदरसे, मिशन स्कूल हजारों, लाखों की संख्या में खुल गए। हिन्दुओं के बच्चे भी उसी में शौक से जा रहे हैं। और सेकुलरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
** प्रत्येक सनातन धर्मावलम्बी के लिए अनिवार्य गायत्री महामंत्र की त्रिकाल संध्या (सुबह, दोपहर, शाम तीनों समय जप ध्यान) समाप्त।
-- उनकी 5 वक़्त की नमाज और रोज की प्रेयर शुरू।

(3) सप्ताह में कम से कम एक दिन, पूजा, सत्संग, संगठन के लिए मंदिर जाना बंद।
-- उनका जुमे के दिन नमाज मस्जिद में, और sunday prayer  चर्च में शुरू।

(4) साधू संत गुरु जनों का आदर बंद। हिन्दू अब अपने साधू संतों का अपमान खुले आम करते हैं।
-- उनके मौलवी, पादरी को भरपूर सम्मान मिलता है।

(5)घरेलू समारोहों में धर्म चर्चा बंद। केवल रटी रटायी सत्यनारायण कथा, अखंड पाठ या कीर्तन।
--उनके मौलाना की मिलाद (सत्संग) और पादरी का प्रवचन नियम से होते हैं।

(6) देवता, धर्म गुरु का अपमान होने पर जुबान खींच लेना बंद।
-- उनका ईश निंदा कानून । धर्म विरुद्ध एक भी बात बर्दाश्त नहीं।

(7)धर्म और साम्राज्य विस्तार के लिए, अश्वमेध यज्ञ से, पूरी पृथ्वी पर साम्राज्य विस्तार का लक्ष्य समाप्त । हमने राजनीति छोड़ दी । अब अगर भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय स्वयम संघ या विश्व हिन्दू परिषद की बात करें तो हम जनसघीं या भगवा आंतकवादी बन जाते हैं ।
-- उन्होंने धर्म और राजनीति को जोडकर, दारुल इस्लाम, और पूरे संसार को इसाई बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया ।

(8)पिछले 67 साल में कांग्रेस सरकार की हिन्दू विरोधी, षड्यंत्रकारी नीतियों से, विद्यालयों में हिन्दू विरोधी पाठ्यक्रम से शिक्षा से हिन्दुओं को सेकुलर बना दिया ।
-- उन्हें अल्प संख्यक के नाम पर भरपूर सरकारी अनुदान देकर उनकी धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देकर और कट्टर बना दिया ।

(9) इसीलिए दुनियाँ में हिन्दुओं का एक भी देश नहीं।
-- मुसलामानों के 56 देश , और ईसाईयों के दुनियाँ में 150 से अधिक देश हैं।

परिणाम:--
********* 
भारत का प्रधानमन्त्री, राष्ट्रवादी हिन्दू, श्री नरेन्द्र मोदी जी भी... सेकुलर बनने के लिए विवश हो जाता है। कारण कि कट्टर हिंदुत्व से दुनियाँ के 200 से अधिक मुस्लिम, इसाई देशों की शह पर देश में गृह युद्ध छिड़ जाएगा । भारत का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा । पर मूर्ख हिन्दू ये मानने समझने को तैयार नहीं । वो तो मोदी जी का अपमान करने में ही अपनी बहादुरी समझता है। इसलिए हिन्दू एकता के लिए एक ही रास्ता बचा है :----

******************
** जड़ों की ओर लौटें।
******************

जड़ें सूख गयी हैं-- सनातन धर्म के मजबूत आधार ये हैं ----
गायत्री, यज्ञ, गीता, गंगा, गौमाता, ज्योतिर्विद्या (जन्म कुंडली) जिसे वेदों का नेत्र कहा गया है। और सद्गुरु ।
***** 
इन्हें अपनाने से भाग्य की उन्नति होती है । दुर्भाग्य का शमन होता है ।
 आज 99% हिन्दू ये नहीं करते, इसीलिए पतन के गर्त में पहुँच गए हैं ।

वोह सिर्फ मुसलमान है, और हम जाट, यादव, पंडित, राजपूत आदि-आदि इसलिये एक नही है, जाति के नाम पर हम आपस मे लड़कर मर जायेगे, मगर इखठ्ठे होकर किसी बाहरी आदमी से नही लड़ सकते। तभी तो कॉंग्रेस शुरू से जातिवाद फेला रही है, इनको पता है हिंदू का वोट तो जातियों मे बट जायेगा मगर मुसलमान का वोट एक जगह पड़ेगा । 😞 😞

हिन्दूओं को जातीवाद खत्म कर एक होना चाहिए, यह समय की आवश्यकता है । कांग्रेस हिन्दूओं को जातियों में बाट कर अपना उल्लु सीधा करती आई है । हिन्दू भाईयो अब सम्भलने का वक्त आ गया है। भारत माता की जय एक साथ बोलने का समय आ गया है । हिन्दुओं एक हो जाओ । इस जात-पात, भेद-भाव को भुला दो ..... वरना ये देशद्रोही तुम्हारी खाल के साथ-साथ तुम्हारी हड्डिया भी चबा डालेंगे और हिन्दू धर्म का नामोनिशान इस दुनियां से मिट जाएगा । सम्भालो मेरे हिन्दू भाइयों ..... सम्भालो और अपनी आँखे खोलो .... देखो अपने चारो तरफ ।
******
     अतः आज से ही सनातन धर्म के इन सिद्धांतों का पालन करना शुरू कर दें।
    क्योंकि:----
धर्म आचरण करने पर ही,
ईश्वर रक्षा करता है।
धन जन से भरपूर बनाता,
और विपत्ति हरता है।
आओ मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति (गायत्री) के मंत्र की ।
गूंजे फिर जयकार धरा पर,
जय सत्य सनातन धर्म की ।
वन्दे वेद मातरम ।
भारत माता की जय ।
जय हिन्द की सेना ।
वन्देमातरम् ।
जय हिन्द ।

✍🏻 🕉🙏🕉🙏🕉🙏🕉
🙏
अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया दूसरों के लिए, आगे ज़रूर शेयर करे ...........!!! 
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
धन्यवाद दोस्तों।

जय हिन्द ।
वन्देमातरम ।
भारत माता की जय।
🙏🙏


Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी