Posts

Showing posts from December, 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सपोर्ट करें, एक प्राथना

Image
दोस्तों,  मुझसे बहुत से लोग ये सवाल करते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर इतनी ज़्यादा पोस्ट क्यों डालती हूँ? तो दोस्तों, मैं इसलिए इतनी पोस्ट करती हूँ, ताकि 25-30 साल बाद, आगे आने वाली पीढ़ी मुझसे ये ना कह सके कि दादी/नानी, आपके समय में इन बेईमान नेताओं, जेहादियों, आंतकवादियों, देश के अन्दर छिपे गद्दारों तथा पाकिस्तान-चीन द्वारा जब इतना सब गलत हो रहा था, तो आप चुप क्यों बैठे थे ??? जब नरेन्द्र मोदी जी जैसा एक महान नेता व प्रधानमंत्री आपको मिला हुआ था तो आप सबने उन्हें सपोर्ट क्यों नही किया, वो इस भारत देश को दुनिया का सबसे सफल, शक्तिशाली, अमीर व एक महान देश बना देते। आपने तो सिर्फ़ उन्हें व उनकी भाजपा पार्टी को वोट और सपोर्ट ही करना था और उनके द्वारा भारत देश व देशवासियों के लिए किए जा रहे कार्यों को बस आगे बताना/शेयर ही करना ही था। सब देशवासी उनके विकास कार्यों को देखकर/पढ़कर कर खुद ही उन्हें स्पोर्ट करने लगते। आखिर अपने ऐसा क्यों नहीं किया??? क्यों??? जब सारे बेईमान एक ईमानदार के खिलाफ इकट्ठा होकर इस देश को बर्बाद करने की साज़िश कर रहे थे, तो आपने उस ईमानदार आदमी का साथ क्यों ...

मन की बात

Image
"मन की बात" ~~~~~~~ 29 दिसम्बर, 2019 मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार।  2019 की विदाई का पल हमारे सामने है। 3 दिन के भीतर-भीतर 2019 विदाई ले लेगा और हम, ना सिर्फ 2020 में प्रवेश करेंगे, नए साल में प्रवेश करेंगे, नये दशक में प्रवेश करेंगे, 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश करेंगे। मैं, सभी देशवासियों को 2020 के लिए हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ। इस दशक के बारे में एक बात तो निश्चित है, इसमें, देश के विकास को गति देने में वो लोग सक्रिय भूमिका निभायेंगे जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है -जो इस सदी के महत्वपूर्ण मुद्दों को समझते हुये बड़े हो रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए, आज, बहुत सारे शब्दों से पहचाना जाता है। कोई उन्हें Millennials के रूप में जानता है,तो कुछ उन्हें, Generation Z या तो Gen Z ये भी कहते हैं। और व्यापक रूप से एक बात तो लोगों के दिमाग में फिट हो गई है कि ये Social Media Generation है। हम सब अनुभव करते हैं कि हमारी ये पीढ़ी बहुत ही प्रतिभाशाली है। कुछ नया करने का, अलग करने का, उसका ख्वाब रहता है। उसके अपने opinion भी होते हैं और सबसे बड़ी खुशी की बात ये है, और विशेषकरके, मैं, ...

अरुण जेटली जी

Image
अरुण जेटली ~~~~~~~ पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि । जनसंघ से शुरू हुआ था अरुण जेटली जी राजनैतिक सफ़र.. जानिये उनके बारे में वो बातें, जिससे शायद आप अनजान हों..... ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ज्ञात हो कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उनके पास वित्त जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय था तो वहीं उन्होंने रक्षा मंत्रालय का प्रभार भी संभाला था। उनकी गिनती प्रधानमंत्री के बाद दूसरे नंबर के नेताओं में राजनाथ सिंह के साथ होती थी। बतौर वित्त मंत्री जेटली ने आम बजट और रेल बजट को एकसाथ पेश करने की व्यवस्था लागू की। इतना ही नहीं, गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) को पूरे देश में लागू करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। बतौर वित्त मंत्री वो हमेशा कहते थे कि जिस तरह से बीमारी को जड़ से ठीक करने के लिए कई बार कड़वी दवा पीनी पड़ती है, ठीक वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए भी कड़वी दवा जैसे...

पेड़ लगाओ - पर्यावरण बचाओ

Image
🙏🙏 ★आओ कुछ अच्छी बातें करें★ दोस्तों, जब भी मुझे, कोई भी अच्छी बात, सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया पर पढ़ने को मिलती हैं, तो वो मैं कॉपी-पेस्ट-एडिट करके आप सब तक ★आओ कुछ अच्छी बातें करें★ के तहत शेयर जरूर करती हूँ। आज भी "पेड़ लगाओ - पर्यावरण बचाओ" विषय पर कुछ अच्छी बातें आपसे शेयर कर रही हूँ, इस प्राथना के साथ कि अगर आपको भी ये बातें अच्छी लगें, तो कृपया दूसरों के लिए, आगे ज़रूर शेयर करे ........ ........विजेता मलिक पेड़ लगाओ - पर्यावरण बचाओ  ~~~~~~~~~~~~~~~~~ पेड़ हवा, मिट्टी और पानी को शद्ध करने में बड़ी भूमिका निभाता है इस वजह से धरती को रहने के लिये एक बेहतर जगह बनाता है। लोग जो पेड़ों के पास रहते हैं वो आमतौर पर स्वस्थ और खुश रहते हैं। पूरे जीवन भर अपनी असीमित सेवा के द्वारा पेड़ हमारी बहुत मदद करता है। मानव होने के नाते, क्या हम कभी पेड़ों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हैं या केवल हम उसके फायदे का आनन्द लेते रहेंगे। पेड़ों को बचाना उसके प्रति दया दिखाना नहीं है बल्कि हम अपने जीवन के प्रति दया दिखाते हैं क्योंकि धरती पर बिना पेड़ के जीवन संभव नहीं है। इसलिये, अगर ...

Citizenship Amendment Bill

Image
#IndiaSupportsCAB 🙏 🙏 👉Citizenship Amendment Bill does justice to those who were denied justice for decades! It gives rights to the disempowered & does not affect the rights of Indian citizens at all. 👉The CAB 2019 specifically addresses concerns of minorities of Pakistan, Afghanistan & Bangladesh. Others who want to apply for Indian Citizenship will still be able to as per the existing provisions of Indian Citizenship. 👉With the Citizenship Amendment Bill 2019, the Modi Govt is undoing the wrongs of the past seven decades. All those minorities who were persecuted after Partition of 1947 can now get Indian Citizenship. 👉Upholding the spirit of Sabka Saath Sabka Vikas, the Modi Govt introduced the Citizenship Amendment Bill 2019. The persecuted minorities in Afghanistan, Bangladesh and Pakistan will now be a part of the nation-building process. 👉The passing of the Citizenship Amendment Bill by Modi govt is indicative of India’s long-cherished tradition of assimilati...

मधुकर दत्तात्रेय देवरस "बालासाहब" - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक

Image
मधुकर दत्तात्रेय देवरस "बालासाहब" - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यपद्धति के निर्माण एवं विकास में जिनकी प्रमुख भूमिका रही है, उन श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस का जन्म 11 दिसम्बर, 1915 को नागपुर में हुआ था। वे बालासाहब के नाम से अधिक परिचित हैं। वे ही आगे चलकर संघ के तृतीय सरसंघचालक बने। बालासाहब ने 1927 में शाखा जाना शुरू किया। धीरे-धीरे उनका सम्पर्क डा0 हेडगेवार से बढ़ता गया। उन्हें मोहिते के बाड़े में लगने वाली सायं शाखा के ‘कुश पथक’ में शामिल किया गया। इसमें विशेष प्रतिभावान छात्रों को ही रखा जाता था। बालासाहब खेल में बहुत निपुण थे। कबड्डी में उन्हें विशेष मजा आता था; पर वे सदा प्रथम श्रेणी पाकर उत्तीर्ण भी होते थे। बालासाहब देवरस बचपन से ही खुले विचारों के थे। वे कुरीतियों तथा कालबाह्य हो चुकी परम्पराओं के घोर विरोधी थे। उनके घर पर उनके सभी जातियों के मित्र आते थे। वे सब एक साथ खाते-पीते थे। प्रारम्भ में उनकी माताजी ने इस पर आपत्ति की; पर बालासाहब के आग्रह पर वे मान गयीं। कानून की पढ़ाई ...

नागरिकता संशोधन बिल जय भाजपा

Image
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा, हिन्दू हैं हम वतन हैं हिंदुस्तान हमारा l कोंग्रेस नही चाहती कि यह बिल पास हो क्योंकि कोंग्रेस हिन्दू को "टैक्स बैंक" और  मुसलमान को "वोटबैंक" मानता है। जाहिर है कोंग्रेस तो वोटबैंक का ही सोचेंगी। आज मुझे घमंड है खुद पर कि मैंने आज तक दिल से भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया और बीजेपी को ही वोट किया..... इन 311सांसदों के वोटों में एक वोट मेरे सांसद का भी है, जिसे मैंने वोट और स्पोर्ट किया था, आज मेरे उसी समर्थन और उसी वोट ने लोकसभा में मेरे सांसद ने शरणार्थी हिन्दुओ व अन्य शरणार्थियों के पक्ष में वोट किया और अन्य घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए मेरा वोट ओर मेरा समर्थन भी काम आया.... मैंने किसी स्वार्थ के लिए वोट नही किया था, मैंने देश की रक्षा, धर्म की रक्षा और देश की तरक्की के लिए वोट किया था.... बीजेपी, नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी और मेरे सांसद को हार्दिक धन्यवाद...... आपने मेरे एक वोट ओर मेरे समर्थन की कीमत ब्याज समेत चुकाई..... आज मैं गर्व से सर उठा कर कहती हूँ मैं भाजपा से जुड़ी हुई हूँ, मैं प्...