प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सपोर्ट करें, एक प्राथना
दोस्तों, मुझसे बहुत से लोग ये सवाल करते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर इतनी ज़्यादा पोस्ट क्यों डालती हूँ? तो दोस्तों, मैं इसलिए इतनी पोस्ट करती हूँ, ताकि 25-30 साल बाद, आगे आने वाली पीढ़ी मुझसे ये ना कह सके कि दादी/नानी, आपके समय में इन बेईमान नेताओं, जेहादियों, आंतकवादियों, देश के अन्दर छिपे गद्दारों तथा पाकिस्तान-चीन द्वारा जब इतना सब गलत हो रहा था, तो आप चुप क्यों बैठे थे ??? जब नरेन्द्र मोदी जी जैसा एक महान नेता व प्रधानमंत्री आपको मिला हुआ था तो आप सबने उन्हें सपोर्ट क्यों नही किया, वो इस भारत देश को दुनिया का सबसे सफल, शक्तिशाली, अमीर व एक महान देश बना देते। आपने तो सिर्फ़ उन्हें व उनकी भाजपा पार्टी को वोट और सपोर्ट ही करना था और उनके द्वारा भारत देश व देशवासियों के लिए किए जा रहे कार्यों को बस आगे बताना/शेयर ही करना ही था। सब देशवासी उनके विकास कार्यों को देखकर/पढ़कर कर खुद ही उन्हें स्पोर्ट करने लगते। आखिर अपने ऐसा क्यों नहीं किया??? क्यों??? जब सारे बेईमान एक ईमानदार के खिलाफ इकट्ठा होकर इस देश को बर्बाद करने की साज़िश कर रहे थे, तो आपने उस ईमानदार आदमी का साथ क्यों ...