स्वदेशी अपनाइये - देश बचाइये

दोस्तों,   चीन आतंकवाद की मां है, आतंकवादी के साथ साथ उसकी मां को मारो, आतंकवादी पैदा ही नहीं होंगे ।

पुलवामा काण्ड के बाद से देश के व्यापारी अपने लाभ हानि को छोड़कर देश और सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं ।

नोएडा के व्यापारियों ने 150 करोड़ के चाइना मॉल के ऑर्डर क्या कैन्सल कर दिये कि
उसी दिन शाम तक केवल एनसीआर से लगभग 1500 करोड़ के आर्डर रद्द हो गए। अब चीन की बौखलाहट देखिये, पुरे देश से लगभग 2 अरब डॉलर का ऑर्डर कैन्सल हुआ है ।

इस पर चीन की सरकारी एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस में अपने राष्ट्पति से दिल्ली पर लगाम लगाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

अभी तो 2 अरब डॉलर के आर्डर पर यह हाल है जिस दिन 62 अरब डॉलर बन्द होगा तब क्या होगा।

चीन इसी पैसे को पाकिस्तान को लोन देने व वहां विकास का ढांचा तैयार करने में लगा हुआ है । सयुंक्त राष्ट्र संघ में, मसूद अजहर पर बार-बार वीटो करने वाले चीन को हमारे देश के व्यापारियों ने घुटने के बल पर ला दिया वह भी बिना सरकारी आह्वाहन के।

अब अगर हम लोग भी चीन के सामान की खरीदारी ही बन्द कर दे तो व्यापारी बेचेंगे ही नही। सेना के जवानों की रक्षा के लिए चीन के सामान का बहिष्कार करो। देशभक्त बनो और देश के जवानों के प्रति अपना दायित्व निभाओ, जिन जवानों की वजह से तुम अपने घर में आराम से सोते हो। बाज़ार से कोई भी सामान खरीदने से पहले ये जरूर पूछो कि ये चीन का तो नही हैं।

फिर भी आज से जो भी व्यापारी चीन के सामान का बहिष्कार कर रहे है, वह वाकई सम्मान के पात्र है।

देश हित में जनता जब एकजुट होती है तो रिजल्ट निकलता है । जो विश्व में देश की ताकत का एहसास कराता है और तभी एक सम्प्रभुत्व भारत का निर्माण होता है...सच्चे देश आज ही प्रण ले कि चीनी सामान भूलकर भी नही खरीदेंगे।🙏🏻🙏🏻

कल यदि भारत पर चीन-पाकिस्तान मिलकर आक्रमण करें तो भारतीय सेना उन्हें मुहतोड़ जवाब देकर खदेड़ देगी, इसमें कोई शक नहीं हैं, पर मान लो कि अगर गलती से ही सही, चीन का भारत पर कब्ज़ा हो गया तो उसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अंग्रेजो ने भी भारत में व्यापर करके, हमसे धन कमाकर ही हमें अपना गुलाम बनाया था। तब हम अनपढ़ थे लेकिन आज समझदार है।
★ स्वदेशी अपनाए - देश बचाएे ★

सोचो और समझो कि अगर सभी भारतीय 90 दिन तक कोई भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे... तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे अमीर देश बन सकता है.. सिर्फ 90 दिन में ही भारत के 2 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो जायेंगे.. और हम अगर सारी जिन्दगी जानबूझकर विदेशी सामान, खासकर चीनी सामान ना खरीदे तो भारत विश्व का सबसे ताकतवर देश बन सकता हैं।

हम जोक्स फॉरवर्ड करते हैं ...
ये मेसेज इतना फोरवर्ड करो कि एक आन्दोलन बन जाय……!
पिछले साल दीवाली पर 1 अभियान के तहत लोगो ने चीनी लाइट नहीं खरीदी तो चीन का 20% सामान बर्बाद हो गया एवं चीन बौखला गया था । लोग कहते हैं, इससे क्या फर्क पड़ता हैं?
फर्क पड़ता है साहब जी, हमारा देश बहुत बड़ा है। कर के तो देखो 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Plz..


I will send this message at least 50 friends, Promise.....
....... विजेता मलिक

       
             🇮🇳 JAI HIND 🇮🇳

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी