तपस्वी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर
"जो देश अपने वीर और महान सपूतों को भूल जाता है, उस देश के आत्मसम्मान को हीनता की दीमक चट कर जाती है।" ....... याद रखना दोस्तों। हमें समय समय पर इन महान हस्तियों को याद करते रहना चाहिए। अपने बच्चों, छोटे भाई-बहनों, आदि को इन वीर सपूतों, वीरांगनाओं की वीर गाथाओं को समय-समय पर सुनाना चाहिए। इन अमर बलिदानियों के किस्से-कहानियों को कॉपी-पेस्ट करके अपने-अपने सोशल नेटवर्क पर डालना चाहिए व एक दूसरे को शेयर करना चाहिए, ताकि और लोगो को भी इन अमर वीरों, वीरांगनाओं, बलिदानियों व शहीदों के बारे में पता लग सके। 🙏🙏 तपस्वी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ नारी सशक्तिकरण, सुशासन तथा स्वावलंबन की प्रतीक, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती पर उन्हें शत–शत नमन...💐💐 भारत में जिन महिलाओं का जीवन आदर्श, वीरता, त्याग तथा देशभक्ति के लिए सदा याद किया जाता है, उनमें रानी अहल्याबाई होल्कर का नाम प्रमुख है। उनका जन्म 31 मई, 1725 को ग्राम छौंदी (अहमदनगर, महाराष्ट्र) में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था। इनके पिता श्री मनकोजी राव शिन्दे परम शिवभक्त थे। अतः यही स...