नीरा आर्य जी

वीरांगना नीरा आर्य
~~~~~~~~~~
🌺🌹🙏🌹🌺
तुम भूल ना जाओ उनको,
इसलिए लिखी ये कहानी,
जो लडे आज़ादी के लिए उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी .....
🌺🌹🙏🌹🙏🌺

शहीदों, आज़ादी के मतवालों और देशभक्तों को इतनी यातनाएं दी गईं और नेहरू कहते थे कि सिर्फ चरखे से आजादी मिली?

भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंदशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रौशन सिंह, आदि-आदि को हमारे इतिहासकार आतंकवादी लिखते हैं। आज़ादी के आज 75सालों के बाद भी उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला, क्यों?

सुभाष चन्द्र बोस की मौत एक राज़, उनके दस्तावेज तक सावर्जनिक नही किये गए, क्यों?

सरदार वल्लभ भाई पटेल को 44 साल बाद भारत रत्न दिया गया, क्यों?

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की देशभक्त, आज़ादी की लड़ाई में गांधी जी की सहयोगी व योग्य बेटी मणिबेन पटेल को नेहरू ने पटेल के निधन के बाद दरकिनार कर दिया, क्यों?

इतिहास में अकबर को महान व देशभक्तों व शहीदों को इतिहास से गायब कर दिया, क्यों?

ऐसी बहुत सी बातें हैं, क्या-क्या कहें। चलिये एक कहानी बताती हूँ, नीरा आर्य की कहानी ......
एक बेसहारा, लावारिस और अनजान के रूप में हुई एक मृत्यु का दर्दनाक सच ..!!! 
एक थीं श्रीमती नीरा आर्य ( ०५-०३-१९०२ / २६-०७-१९९८ ) - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की रक्षा के लिए इस बहादुर महिला का  "स्तन" तक लहूलुहान कर दिया गया ! (मैं स्पष्ट लिखने के लिए सभी से क्षमा चाहूँगी🙏)
"
जेल में जब मेरे स्तन काटे गए ! 
स्वाधीनता संग्राम की मार्मिक गाथा।
एक बार अवश्य पढ़े.....
"
नीरा आर्य (१९०२ - १९९८) की संघर्ष पूर्ण जीवनी के कुछ अंश :
**************************************************

नीरा आर्य का विवाह ब्रिटिश भारत में सीआईडी इंस्पेक्टर श्रीकांत जयरंजन दास के साथ हुआ था, लेकिन इस देशभक्त महान नारी नीरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जान बचाने के लिए अंग्रेजी सेना में अपने अफसर पति श्रीकांत जयरंजन दास की हत्या कर दी थी।

5 मार्च, 1902 को तत्कालीन संयुक्त प्रांत के खेकड़ा नगर में एक प्रतिष्ठित व्यापारी सेठ छज्जूमल के घर जन्मी नीरा आर्य आजाद हिन्द फौज में रानी झांसी रेजिमेंट की सिपाही थीं, जिन पर अंग्रेजी सरकार ने गुप्तचर होने का आरोप भी लगाया था।

इन्हें नीरा ​नागिनी के नाम से भी जाना जाता है। इनके भाई बसंत कुमार भी आजाद हिन्द फौज में थे। इनके पिता सेठ छज्जूमल अपने समय के एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे, जिनका व्यापार देशभर में फैला हुआ था। खासकर कलकत्ता में इनके पिताजी के व्यापार का मुख्य केंद्र था, इसलिए इनकी शिक्षा-दीक्षा कलकत्ता में ही हुई।

नीरा नागिनी और इनके भाई बसंत कुमार के जीवन पर कई लोक गायकों ने काव्य संग्रह एवं भजन भी लिखे। 1998 में इनका निधन हैदराबाद में हुआ।

नीरा आर्य का विवाह ब्रिटिश भारत में सीआईडी इंस्पेक्टर श्रीकांत जयरंजन दास के साथ हुआ था। पति की मृत्यु के बाद देशभक्त होने के नाते नीरा सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्रीय सेना की झांसी रेजिमेंट में शामिल हुईं।

नीरा आर्य के पति इंस्पेक्टर श्रीकांत जयरंजन दास अंग्रेजों के लिए सुभाष चंद्र बोस की जासूसी कर रहे थे और श्रीकांत जयरंजन दास ने एक बार सुभाष चन्द्र बोस पर गोलियां चला दीं। लेकिन सौभाग्य से सुभाष चन्द्र जी बाल-बाल बच गए। सुभाष चन्द्र बोस को बचाने के लिए नीरा आर्य ने अपने पति की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। हालाँकि, I.N.A के आत्मसमर्पण के बाद लाल किले में एक मुकदमा (नवंबर-1945 और मई-1946) तक चला। नीरा आर्य को छोड़कर अन्य सभी कैदियों को रिहा कर दिया गया। वहीं उनहे सेलूर जेल, अंडमान ले जाया गया जहाँ उनहे हर दिन प्रताड़ित किया जाता था।

आजादी के बाद इन्होंने फूल बेचकर जीवन यापन किया, लेकिन कोई भी सरकारी सहायता या पेंशन स्वीकार नहीं की।

नीरा ने अपनी एक आत्मकथा भी लिखी है। इस आत्म कथा का एक ह्रदयद्रावक अंश प्रस्तुत है -

‘‘मैं जब कोलकाता जेल से अंडमान पहुंची, तो हमारे रहने का स्थान वे ही कोठरियाँ थीं, जिनमें अन्य महिला राजनैतिक अपराधी रही थी अथवा रहती थी।

हमें रात के 10 बजे कोठरियों में बंद कर दिया गया और चटाई, कंबल आदि का नाम भी नहीं सुनाई पड़ा। मन में चिंता होती थी कि इस गहरे समुद्र में अज्ञात द्वीप में रहते स्वतंत्रता कैसे मिलेगी, जहाँ अभी तो ओढ़ने बिछाने का ध्यान छोड़ने की आवश्यकता आ पड़ी है?

जैसे-तैसे जमीन पर ही लोट लगाई और नींद भी आ गई। लगभग 12 बजे एक पहरेदार दो कम्बल लेकर आया और बिना बोले-चाले ही ऊपर फेंककर चला गया। कंबलों का गिरना और नींद का टूटना भी एक साथ ही हुआ। बुरा तो लगा, परंतु कंबलों को पाकर संतोष भी आ ही गया।

अब केवल वही एक लोहे के बंधन का कष्ट और रह-रहकर भारत माता से जुदा होने का ध्यान साथ में था।

‘‘सूर्य निकलते ही मुझको खिचड़ी मिली और लुहार भी आ गया। हाथ की सांकल काटते समय थोड़ा-सा चमड़ा भी काटा, परंतु पैरों में से आड़ी बेड़ी काटते समय, दो-तीन बार हथौड़ी से पैरों की हड्डी को जाँचा कि कितनी पुष्ट है।

मैंने एक बार दुःखी होकर कहा, ‘‘क्या अंधा है, जो पैर में मारता है?’’

‘‘पैर क्या हम तो दिल में भी मार देंगे, क्या कर लोगी?’’ उसने मुझे कहा था।

‘‘बंधन में हूँ तुम्हारे, कर भी क्या सकती हूँ...’’ फिर मैंने उनके ऊपर थूक दिया था, ‘‘औरतों की इज्जत करना सीखो?’’

जेलर भी साथ थे, तो उसने कड़क आवाज में कहा, ‘‘तुम्हें छोड़ दिया जाएगा, यदि तुम बता दोगी कि तुम्हारे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कहाँ हैं?’’

‘‘वे तो हवाई दुर्घटना में चल बसे,’’ मैंने जवाब दिया, ‘‘सारी दुनिया जानती है।’’

‘‘नेताजी जिंदा हैं....झूठ बोलती हो तुम कि वे हवाई दुर्घटना में मर गए?’’ जेलर ने कहा।

‘‘हाँ नेताजी जिंदा हैं।’’ मैंने कहा।

‘‘तो कहाँ हैं...।’’ जेलर ने कहा।

‘‘मेरे दिल में जिंदा हैं वे।’’

जैसे ही मैंने ये कहा, तो जेलर को गुस्सा आ गया था और बोले, ‘‘तो तुम्हारे दिल से हम नेताजी को निकाल देंगे।’’ और फिर उन्होंने मेरे आँचल पर ही हाथ डाल दिया और मेरी आँगी को फाड़ते हुए जेलर ने गलत तरीके से छुआ और कपड़ों को फाड़ दिया। कपड़े अलग किए और लोहार को मेरी छाती काटने का आदेश दिया और
फिर लुहार की ओर संकेत किया...लुहार ने एक बड़ा सा जंबूड़ औजार, जैसा फुलवारी में इधर-उधर बढ़ी हुई पत्तियाँ काटने के काम आता है, उसने उस ब्रेस्ट रिपर को उठा लिया और मेरे दाएँ स्तन को उसमें दबाकर काटने चला था...लेकिन उसमें धार नहीं थी, ठूँठा था मगर जख्म देने और खून निकालने के लिए काफी था और उससे मेरे दाहिने शरीर को कुचलने लगा। बर्बरता यहीं नहीं रुकी, जेलर ने मेरी  गर्दन पकड़ ली और उरोजों (स्तनों) को दबाकर असहनीय पीड़ा देते हुए जेलर ने कहा, ‘‘अगर फिर जबान लड़ाई तो तुम्हारे ये दोनों गुब्बारे छाती से अलग कर दिए जाएँगे...’’

उसने फिर चिमटानुमा हथियार मेरी नाक पर मारते हुए कहा, ‘‘शुक्र मानो महारानी विक्टोरिया का कि इसे आग से नहीं तपाया, आग से तपाया होता तो तुम्हारे दोनों स्तन पूरी तरह उखड़ जाते।’’

नमन हैं ऐसी देशभक्त को।
आजादी के बाद इन्होंने फूल बेचकर अपना जीवन यापन किया, लेकिन कोई भी सरकारी सहायता या पेंशन स्वीकार नहीं की। नीरा आर्य ने अपने जीवन के अंतिम दिन फूल बेचने में बिताए और वह फलकनुमा, भाग्य नगरम में एक छोटी सी झोपड़ी में रहती थीं।  'स्वतंत्र कही जाने वाली' सरकार (?) ने उनकी झोपड़ी को सरकारी जमीन पर बनाने का आरोप लगाते हुए गिरा दिया।

नीरा आर्य की मृत्यु २६-०७- १९९८ को एक बेसहारा, लावारिस, अनजानी के रूप में हुई, जिसके लिए पूरी पृथ्वी पर कोई रोने वाला तक नहीं था। मुझे यकीन है, हमारे अधिकांश लोग इस सब से अनजान हैं .. और हमारा राष्ट्र नेहरू की महान महिमा गा रहा है। आइए उनकी कुछ दिन पहले गुज़री पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करें।
कुछ बूंद आँसू से ....!!!

जय हिन्द, जय माँ भारती, वन्देमातरम !!!

शत शत नमन करूँ मैं आपको वीरांगना नीरा आर्य जी....💐💐💐💐
🙏🙏
#VijetaMalikBJP

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

मेजर शैतान सिंह भाटी जी