#SaalEkAyushmanAnek
#SaalEkAyushmanAnek
~~~~~~~~~~~~~~~~
◆ Ayushman Bharat - Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY) is the flagship scheme of Modi Government that provides a cover of up to Rs 5 lakhs per family per year, for secondary and tertiary care hospitalization to over 10.74 crore vulnerable entitled families.
◆ Marking the first anniversary of PM Jan Arogya Yojana, Modi govt launches Ayushman Bharat Pakhwara, a fortnight-long national campaign to enhance awareness around the preventive, promotive and curative aspects of health care, nutrition, yoga and healthy lifestyle.
◆ Ayushman Bharat is helping the underprivileged avail free treatment with 91% e-cards linked to Aadhar.
◆ With more than 18,236 hospitals empanelled ensuring optimal accessibility to the eligible families, AyushmanBharat is moving towards the aim of providing an enhanced healthcare delivery system with 9 hospital admissions recorded every minute and 3 e-cards distributed every second.
◆ Revolutionising the Indian healthcare sector, 3.6 crore entitled families have received 1 E-card per family. 32 States and UT’s have implemented Ayushman Bharat scheme.
◆ In a short period of 12 months, 46.4 lakh hospital treatments worth Rs 7,500 crores have been carried out and 60% of the amount spent is on tertiary care.
आयुष्मान भारत बीमा योजना
~~~~~~~~~~~~~~~~
आयुष्मान भारत योजना का फायदा किसे, कब, कैसे मिलेगा ?
पढ़िए मेरे इस प्रयास को और जानिए आयुष्मान भारत योजना के जन समर्पित हमारे महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अंदाज को।
आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 से शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस स्कीम को झारखंड से लॉन्च कराया था।
कई तरह के नाम से आप कभी भ्रमित ना हो, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और 'मोदी केयर' ये दोनों ही इसी स्कीम के नाम हैं। 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था ।
इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा ।
ऐसे में सोचा कि राष्ट्र प्रथम को सर्वोपरि रखने वाले भाजपा संगठन का सिपाही होने के नाते इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में हर खास बात की जानकारी देश के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना मेरा भी कर्तव्य बनता है आइए आगे आपको बताती हूँ, इस योजना की पूरी जानकारी और मिलने वाले फायदे ......
(A) किसे मिलेगा इस योजना का फायदा?
इस योजना का फायदा देश के करीब 10 करोड़ 74 लाख चयनित परिवारों को मिलेगा। इन परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चयनित किया गया है, यानी तकरीबन 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं। ऐसे परिवारों को चयनित किया गया है ......
1. जिनके पास कच्ची दीवार और कच्ची छत के साथ एक कमरा हो।
2. ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं है।
3. ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला है और जिसमें 16 से 59 आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं है।
4. ऐसा परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम व्यस्क सदस्य नहीं है।
5. अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार, मजूदरी से आय का बड़ा हिस्सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार।
स्कीम के लाभ से कोई (महिलाएं, बच्चे या वृद्धजन) छूट न जाएं, इसलिए योजना में परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं तय की गई है।
(B) इन चयनित परिवारों को इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा?
चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा। साथ ही बीमा कवर में दूसरे और तीसरे दर्जे की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाले राज्यों के सभी सरकारी अस्पतालों को योजना के लिए पैनल में शामिल समझा जाएगा। इन अस्पताल में कैशलेस यानी बिना पैसे दिए इलाज मिलेगा।
1350 मेडिकल पैकेज को इस योजना के तहत कवर किया जा रहा है, जिसमें सर्जरी, मेडिकल, दवाओं के खर्चे, डायग्नोस्टिक जैसी चीजें मुफ्त मिल सकेंगी।
अगर बीमारी पुरानी है तो भी इस योजना के तहत उसका इलाज कराया जा सकता है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे।
(C) आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कैसे फायदा उठा सकते हैं?
इस योजना के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर इनमें से कोई एक कार्ड दिखाना होगा-
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. स्मार्ट कार्ड
4. आयुष्मान कार्ड
(D) कौन-कौन से अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आते हैं?
यह जानने के लिए आप आयुष्मान भारत योजना की सरकारी वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।
अगर कोई दिक्कत हो तो आप 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नंबर- 14555 पर कॉल कर सकते हैं।
देश के किसी भी कोने में इलाज कराना मुमकिन हो सकेगा, साथ ही ट्रांसपोर्ट का खर्च भी इसमें कवर होगा।
नेशनल हेल्थ एजेंसी ने नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट आैर हेल्पलाइन को लांच कर दिया है।
एेसे में आप आयुष्मान योजना के लाभार्थी है या नहीं। यह आप इस एनएचए द्वारा शुरू की वेबसाइट पर देख सकते है।
साथ ही इससे संबंधित मदद के हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते है।
साथ ही अस्पतालाें में आयुष्मान मित्र से भी मदद ले सकते है।
(E) लाभार्थियों की सूची में नाम कैसे जानें ?
आयुष्मान भारत- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (एबी-एनएचपीएम) को लागू करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी (एनएचए) ने एक वेबसाइट तथा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए यह पता किया जा सकता है कि लाभार्थियों की अंतिम सूची में किसी व्यक्ति नाम है या नहीं।
इसके लिए कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर अपना नाम चेक कर सकता है या फिर हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल भी कर सकता है। लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, जिस पर ओटीपी के जरिए सत्यापन होगा और उसके बाद बिना किसी दस्तावेज के केवाईसी (अपने कस्टर को जानिए) की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
(F) योजना के तहत आयुष्मान मित्र भी हुए तैनात किये गये हैं, ये आम जनता की कैसे सहायता करेंगे ?
आयुष्मान भारत योजना की देश के कर्इ राज्यों आैर जिलों में पाॅयलट प्राॅजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। एेसे में लाभार्थियों की मदद करने के लिए आयुष्मान मित्र भी तैनात किये गये है।ये अायुष्मान मित्र आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मदद करेंगे। वह लाभार्थी व हॉस्पिटल के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश भर में दस करोड़ परिवारों को लोगों को मिलेगा।साथ ही इस योजना के लाभार्थी देश भर में सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे।इतना ही नहीं सभी राज्यों के सरकारी अस्पतालों को इस स्कीम में शामिल माना जाएगा।इसके साथ ही प्राइवेट आैर र्इएसआर्इ अस्पताल में भी शामिल रहेंगे।यहां मरीज काे भर्ती कराने से लेकर उनका इंश्योरेंस कंपनी से भुगतान कराने का सारा काम आयुष्मान मित्र संभालेंगे।
(G) आयुष्मान भारत योजना के लाभ ---
-आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।
-देश में 1.5 लाख गांव में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खुलेंगे। यहां सिर्फ बीमारी का इलाज ही नही होगा बल्कि यहां पर हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मिलेगी।
यह कटु सत्य हम सभी जानते हैं कि पिछले 10 साल में मेडिकल का खर्च करीब 300 फीसदी बढ़ गया है। हमारे देश में मेडिकल का 80 फीसदी खर्च लोग अपनी जेब से उठाते हैं। इस खर्च का बोझ आम आदमी पर न पड़े इसलिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना बनाई है।
सभी देशवासियों की तरफ से आपको धन्यवाद व शुभकामनाएं, हमारे महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,
विजेता मलिक
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,
भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा ।