महाराजा विक्रमादित्य के नौ रत्न
महाराजा #विक्रमादित्य के नौ रत्न ~~~~~~~~~~~~~~~~~ #नौ_रत्न महाराजा #विक्रमादित्य के नौ रत्नो का परिचय-- #अकबर के नौरत्नों से इतिहास भर दिया । पर महाराजा विक्रमादित्य के नवरत्नों की कोई #चर्चा पाठ्यपुस्तकों में नहीं है ! जबकि #सत्य यह है कि अकबर को महान सिद्ध करने के लिए महाराजा विक्रमादित्य की #नकल करके कुछ क्षत्रिय विरोधी #धूर्तों ने इतिहास में लिख दिया कि अकबर के भी नौ रत्न थे । राजा विक्रमादित्य के नवरत्नों को जानने का प्रयास करते हैं ...✍️ #राजा_विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्नों के विषय में बहुत कुछ पढ़ा-देखा जाता है। लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि आखिर ये नवरत्न थे कौन-कौन। राजा विक्रमादित्य के दरबार में मौजूद नवरत्नों में उच्च कोटि के कवि, विद्वान, गायक और गणित के प्रकांड पंडित शामिल थे, जिनकी योग्यता का डंका देश-विदेश में बजता था। चलिए जानते हैं कौन थे। ये हैं नवरत्न – 1–#धन्वन्तरि- नवरत्नों में इनका स्थान गिनाया गया है। इनके रचित नौ ग्रंथ पाये जाते हैं। वे सभी आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र से सम्बन्धित हैं। चिकित्सा में ये बड़े सिद्धहस्त थ...