महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक


महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक
~~~~~~~~~~~~~~~~~
#महाराणा_प्रताप का अपने वफादार घोड़े चेतक के साथ एक अज्ञात बंधन था, जिसे कुछ ही विरोधी समझ पाए थे। हल्दीघाटी की लड़ाई के दौरान चेतक ने महाराणा प्रताप की घातक चोटों के बावजूद उनकी जान बचाई थी। बाद में, कई हिंदी लेखकों और कवियों ने उनकी बहादुरी का वर्णन करते हुए चेतक के बारे में लिखा है....

रण बीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला था
राणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला था

जो तनिक हवा से बाग हिली
लेकर सवार उड़ जाता था
राणा की पुतली फिरी नहीं
तब तक चेतक मुड़ जाता था

गिरता ना कभी चेतक तन पर
राणा प्रताप का कोड़ा था
वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर
वह आसमान का घोड़ा था

था यहीं रहा अब यहाँ नहीं
वह वहीं रहा था यहाँ नहीं
थी जगह ना कोई जहाँ नहीं
किस अरिमस्तक पर कहाँ नहीं

निर्भीक गया वह ढालों में
सरपट दौडा करबालों में
फँस गया शत्रु की चालों में

बढ़ते नद-सा वह लहर गया
फिर गया गया फिर ठहर गया
विकराल वज्रमय बादल-सा
अरि की सेना पर घहर गया

भाला गिर गया गिरा निसंग
हय टापों से खन गया अंग
बैरी समाज रह गया दंग
घोड़े का ऐसा देख रंग...

🙏🙏
#VijetaMalikBJP

#HamaraAppNaMoApp

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

मेजर शैतान सिंह भाटी जी