शहीद दिवस : भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को देश ऐसे कर रहा है याद

★ ज़रा याद करो कुर्बानी ★
~~~~~~~~~~~~~~

शहीद दिवस : भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को देश ऐसे कर रहा है याद ......

अमर महान शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ......
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

23 मार्च, 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन वीर सपूतों- भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था। शहीद दिवस के रूप में जाना जाने वाला यह दिन यूं तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है, पर स्वतंत्रता की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं। इन तीनों वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही शहीद दिवस मनाया जाता है।

तीनों क्रांतिकारियों की इस शहादत को आज पूरा देश याद कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इन क्रांतिकारियों से जुड़े किस्‍से, इनके बयानों को शेयर कर रहे हैं।

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत पर जानें उनसे जुड़ी बातें और देशभक्तों के देशभक्त शहीदों के लिए किये कुछ कमैंट्स.......

शहीद दिवस पर भगत सिंह को याद करते हुए एक ने लिखा :-
तीन परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा,
ये हंस रहे थे मगर हिंदुस्तान रो पड़ा..!!

दूसरे ने लिखा :-
#इंकलाब_जिन्दाबाद .....

तीसरे ने लिखा :-
शहीद दिवस पर शत शत नमन...

चौथे ने लिखा :-
जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है,
तो रांझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ...

पाँचवे ने लिखा :-
वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उनको शत् शत् नमन ।

छठे ने लिखा :-
एक बार सांस लेना भूल जाना 
मगर 
क्रांतिकारियों का बलिदान मत भूलना ....

सातवें ने लिखा :-
अमर शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को भावभीनी श्रद्धांजलि ....

आठवें ने लिखा :-
23 मार्च 1931...जब देश के लिए कुर्बान हुए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ....

वहीं नौवां शहीद दिवस पर जिक्र करते हुए लिखते हैं :-
सच्चे सपूत थे माता के,
अपना सुख दुख सब भूल गए,
माता की बेड़ी तोड़ने को,
हंसते हंसते फांसी में झूल गए ।

दसवें लिखते हैं :-
कैसे मैं सम्मान करूँ...
गांधी वाली सीखों का 
क्योकि मैं तो कर्जदार हूँ ..
#भगतसिंह की चीखों का ।

ग्यारवें लिखते हैं :-
अश्रुपूर्ण नमन
#शहीद_ए_आज़म .....

#शहिद_दिवस
बारवीं यानि मैं लिखती हूँ :-
बलि-बलि जाऊँ शहीदों आपके बलिदानो पर..!
मेरा रोम-रोम न्यौछावर आपके अहसानों पर..!!

शत-शत नमन करूँ मैं आप सभी अमर महान शहीदों को, 
आपकी वजह से आज हम इस आजाद भारत की हवाओं में सांस ले रहे हैं ...........🌹🌹 💖 🌺🌺

🙏 आप थे तभी आज हम हैं 🙏

#VijetaMalikBJP

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी