गोवा की आजादी की लड़ाई
गोवा की आजादी की लड़ाई ~~~~~~~~~~~~~~ 🙏 तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए सुनो ये कहानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी..... 🙏 साथियों, आज अमर शहीद करतार सिंह सराभा जी की जयंती हैं, हम सब भारतवासी उन्हें याद कर रहे हैं। पर एक व्यक्ति ऐसा भी था जिसके शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधम सिंह, जैसे महान अमर शहीद जिसके आदर्श थे और वो अपने स्कूल में व अन्य मीटिंग में अक्सर इनके क़िस्से, कहानियां व गीत अपने साथियों को सुनाया करते थे और अपने आदर्श इन्हीं अमर शहीदों की तरह एक दिन खुद भी शहीद हो गए। वो थे "अमर शहीद करनैल सिंह बेनिपाल ( बेनीवाल )"। आइये जानते हैं कुछ उनके बारे मे ........ अमर शहीद करनैल सिंह बेनिपाल ( बेनीवाल ) ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ करनैल सिंह बेनिपाल जी का जन्म 9 सितम्बर 1930 को ज़िला लुधियाना के खन्ना क़स्बे के पास इस्सरू गाँव में हुआ था । उनके पिता का नाम सरदार सुन्दर सिंह व माता का नाम हरनाम कौर था। जब करनैल सिंह मात्र 7 वर्ष के ही थे तो इनके पिता जी चल बसे। करनैल सिंह की चार बहने व तीन भाई थे। पिता की मृत्यु ये बाद इनकी माता जी व बड...