तीसरे सिख गुरु अमरदास जी

तीसरे सिख गुरु अमरदास जी
~~~~~~~~~~~~~~~

गुरु की सेवा साधु जाने, गुरु सेवा क्या मूढ पिछाने ।
गुरु सेवा सबहुन पर भारी, समझ करो सोई नर-नारी ।।

आप सभी देशवासियों को परिवार सहित तीसरे सिख गुरु श्री गुरु अमरदास जी की जन्म जयन्ती पर हार्दिक बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!

श्री गुरु अमरदास जी 62 वर्ष तक आत्मशांति की खोज में व्यथित रहे.! संयोगवश उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की वाणी सुनी तो वर्षों से अशांत मन तृप्त हो गया.! वह श्री गुरु अंगद देव जी के दरबार में पहुंचे और तन - मन से समर्पित हो गये.!

श्री गुरु अंगद देव जी ने श्री गुरु अमरदास जी को गुरुगद्दी सौंप दी.! गुरु जी श्री गोइंदवाल साहिब आकर रहने लगे.! उन्होंने सेवा को परमात्मा की शरण पाने का सबसे उत्तम मार्ग बतलाया.!

श्री गुरु अमरदास जी ने धर्म को सामाजिक कार्यों से जोड़कर लंगर प्रथा को समानता व समरसता का माध्यम बनाया.! उन्होंने नियम बनाया कि प्रत्येक व्यक्ति को संगत में एक साथ बैठकर लंगर छकना होगा.!

मुगल शासक अकबर जब उनके दर्शन करने आया तो उसे भी इस नियम का पालन करना पड़ा.!

गुरु साहिब ने स्त्रियों को समाज में सम्मान दिलाने पर विशेष ध्यान दिया और सती प्रथा व पर्दा प्रथा का खंडन किया.!

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में उनके रचे 907 पद विभिन्न रागों में अंकित हैं.! उनकी प्रमुख वाणियों में *आनंद साहिब* है.! जिसमें प्रभु के आनंद की विलक्षण व्याख्या की गई है.!

आज हम उनकी जयंती पर उनके दिखाए सेवा के मार्ग पर चलकर गुरुघर की आशीष खुशियां प्राप्त करें.!

💐ਨਾਨਕ ਸਭੁ ਕਿਛੁ ਤੁਮਰੇ ਹਾਥ ਮੈ ਤੁਮ ਹੀ ਹੋਤ ਸਹਾਇ ॥

गुरु की सेवा साधु जाने, गुरु सेवा क्या मूढ पिछाने ।
गुरु सेवा सबहुन पर भारी, समझ करो सोई नर-नारी ।।

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लंगर परंपरा की नींव रखने वाले सिखों के तीसरे गुरु श्री अमरदास जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन ।

🙏*सतनाम श्री वाहेगुरु जी*🙏

शत शत नमन करूँ मैं आपको .....💐💐💐💐
🙏🙏
#VijetaMalikBJP

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी