राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी

राजा महेंद्र प्रताप सिंह
~~~~~~~~~~~~

#राजा_महेंद्र_प्रताप_सिंह जी की विश्व में अनोखी विशेषताये*
1- खुद जाट धर्म से, गुरु मौला जट्ट, पत्नी जट्ट सिक्ख
2- संसार के पहले राजा जिसने अपनी सारी संपत्ति तकनीकी शिक्षा के प्रेम की वजह से महाविद्यालय को दान में दी।
3- वर्तमान में सृष्टि का लगभग 32 वर्षो का सबसे लंबा अज्ञात वास्
4- संसार का पहला व्यक्ति जिसकी बेटी ने इसलिये विवाह नहीं किया क्योंकि उसका प्रण था कि जब तक मेरे पिताजी स्वदेश वापिस नहीं आएंगे, तब तक मैं शादी नहीं करुँगी।
जब पिता वापस स्वदेश आये तो इनकी पुत्री भक्ति देवी की आयु शादी की आयु से निकल चुकी थी, इसलिए वो आजीवन अविवाहित रही ।
5- भारतवर्ष की गुलामी की अवधि 1235 वर्ष से ज्यादा के इतिहास में राजा साहब पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1 दिसम्बर 1915 को अफगानिस्तान में अस्थाई हिन्द सरकार बनाई। यहां वह भारत के पहले राष्ट्रपति बने और बरकतुल्लाह खां को प्रधानमंत्री बनाया ।
6- सन 1929 में अफगानिस्तान में आजाद हिंद सेना की स्थापना की जिसे रास बिहारी बोस व् सुभाष चंद्र बोस ने पुनर्जीवित किया ।
7- संसार संघ (यू.एन.ओ.) की स्थापना सितंबर 1929 में करने वाले पहले व्यक्ति
8 - जापान के सहयोग तो कबूल किया लेकिन नेतृत्व लेने से साफ मना करने वाले महामानव राजा साहब ही है ।
10- विश्व सेना का विचार देने वाले विश्व के पहले व्यक्ति
11- जापान सरकार ने इन्हें मार्को पोलो की उपाधि से सम्मानित किया ।
12- भारतवर्ष का पहला राजा व् व्यक्ति जिसने चीन की संसद में भाषण दिया ।
13- भारतवर्ष का पहला राजनेता जिन्हें तीन बार धोखे से विष दिया गया और अपनी दृढ इच्छा से तीनों बार बच गए ।
14- 1932 में स्वीडन की सरकार ने नोबल पुरस्कार के लिए चुना ।
किंतु ब्रिटिश सरकार, कांग्रेस की चुप्पी व् उनकी नागरिकता पर जवाब ना दिये जाने के कारण यह नोबल पुरस्कार निरस्त हो गया।

इन महान व्यक्तित्व राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी को हम भारतवासियों का शत-शत नमन....💐💐💐💐
🙏🙏
#VijetaMalikBJP

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

वीरांगना झलकारी बाई

मेजर शैतान सिंह भाटी जी