शहीद महावीर सिंह
शहीद महावीर सिंह ~~~~~~~~~~ 💐💐🙏🙏💐💐 तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए लिखी ये कहानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी... 💐💐🙏🙏💐💐 काले पानी से भी नहीं डिगा महावीर सिंह....... आजादी के आंदोलन में वैसे तो यहां के कितने ही सपूतों ने हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया। लेकिन एक युवा क्रांतिकारी ऐसा भी उभरा, जिसने छात्र जीवन से ही पढ़ाई लिखाई छोड़ भगत सिंह, राजगुरू जैसे बड़े क्रांतिकारियों का साथ दिया। लाहौर हाईकोर्ट ट्रिब्यूनल ने 7 अक्टूबर 1930 को भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव सहित जिन सात क्रांतिकारियों को आजन्म कारावास की सजा सुनाई थी, उसमें महावीर सिंह का नाम भी शामिल था। इस क्रांतिकारी ने मद्रास की बेलारी जेल में जड़ता व कठोरता का परिचय दिया। बाद में लाहौर षडयंत्र मामले में यह देशभक्त अंडमान में काले पानी की सेल्युलर जेल भेजा गया। यहां भी अंग्रेजों ने इस क्रांतिकारी पर बहुत जुल्म किए। ‘कालापानी’ का काला इतिहास: जानकर सिहर उठेंगे आप ••••• ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ हम जब अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, तो हमें उस कालापानी की याद भी आ जाती है, जो ...