डॉ० विक्रम साराभाई
डॉ० विक्रम साराभाई ~~~~~~~~~~ यदि भारत आज अंतरिक्ष-अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में अपना विशेष स्थान प्राप्त कर, अपने विभिन्न अंतरिक्ष-कार्यक्रमों के बल पर शिक्षा, सूचना एंव संचार के क्षेत्र में विशेष प्रगति एंव सुविधाएं हासिल कर रहा है, तो इन सब में सर्वाधिक योगदान महान वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई का कहा जा सकता है | मौसम पूर्वानुमान एंव उपग्रह टेलीविजन प्रसारण में हमारे अंतरिक्ष उपग्रहों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है | डॉ साराभाई ने ही भारत में अंतरिक्ष-कार्यक्रमों की शुरुआत की थी, जिसके फलस्वरुप कई भारतीय उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े गए और सूचना एंव संचार के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व क्रांति का सूत्रपात हो सका | डॉ विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को गुजरात के अहमदाबाद नामक शहर के एक समृद्ध परिवार में हुआ था | उनके पिता श्री अंबालाल साराभाई एक प्रसिद्ध व्यवसायी एंव उद्योगपति थे | उनकी माता श्रीमती सरला साराभाई एक शिक्षाविद थीं, जिनके निर्देशन में घर पर ही निर्मित स्कूल में डॉ विक्रम की प्रारंभिक शिक्षा हुई | उस स्कूल में हर विषय के योग्य एंव विद्वान शिक्षकों को ...