दादाभाई नौरोजी
दादाभाई नौरोजी ~~~~~~~~~ प्रखर देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी, एक प्रारंभिक भारतीय राजनीतिक नेता एवं धन निकासी सिद्धांत के प्रणेता तथा "द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया" #दादा_भाई_नौरोजी जी की #जयंती पर उन्हें शत शत नमन ! दादाभाई नौरोजी भारतीय इतिहास के एक महान व्यक्ति के नाम से जाने जाते है। वे एक पारसी बुद्धिजीवी व्यक्ति, शिक्षप्रेमि, कॉटन के व्यापारी और साथ ही भारतीय स्वतंत्रता अभियान के महान राजनितिक नेता भी थे। पूरा नाम – दादाभाई पालनजी नौरोजी जन्म – 4 सितंबर 1825 जन्मस्थान – बम्बई पिता – पालनजी दोर्डी नौरोजी माता – माणिकबाई शिक्षा – 1845 में बंम्बई के एलफिन्स्टन विश्वविद्यालय से उपाधि संपादन की। विवाह – गुलाबी जी के साथ। मृत्यु - 30 जून 1917 दादाभाई नौरोजी जीवन परिचय ~~~~~~~~~~~~~~~~~ नौरोजी का जन्म मुम्बई मे...