महेन्द्र सिंह टिकैत

#किसान_मजदूर_और_कमेरे_वर्ग_के_महात्मा_की_पुण्यतिथि_पर_विशेष
-----------------------
#जीवन_यात्रा
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन् 🙏🏻
(6 अक्टूबर 1935 – 15 मई 2011)
---------------------------------------------
#किसान_मसीहा_चौधरी_महेंद्र_सिंह_टिकैत का जन्म #मुजफ्फरनगर के कस्बा #सिसौली में 6 अक्टूबर 1935 में एक जाट परिवार में हुआ था। गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात तक पढ़ाई की। उनके पिता का नाम चौधरी चौहल सिंह टिकैत और माता जी श्रीमती मुख्त्यारी देवी थीं। चौधरी चौहल सिंह टिकैत बालियान खाप के चौधरी थे।

चौधरी महेन्‍द्र सिंह टिकैत को एक जुझारु किसान नेता के तौर पर पूरी दुनिया जानती है लेकिन यह व्‍यक्ति एक दिन में या किसी की कृपा से 'किसानों का मसीहा' नहीं बन गया बल्कि सच तो यह है कि कभी इस शख्‍सीयत ने धूप-छांव, भूख-प्‍यास, लाठी-जेल की परवाह नहीं की। अगर अपने कदमों को किसान संघर्ष के लिए बाहर निकाल दिया तो फिर कभी पीठ नहीं दिखाई चौधरी साहब किसानों के सच्चे हितैषी और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

किसान आंदोलन की जैसी आवाज चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने देश में बुलंद की, वैसा असर अब दिखाई नहीं देता। लोकसभा चुनाव के प्रचार में सियासी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप की जंग छिड़ी है, मगर किसानों के मुद्दे नदारद दिखाई दिए हैं। ऐसे में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की याद आना स्वाभाविक है। सादगी के साथ किए संघर्ष से उन्होंने किसान शक्ति को न केवल एकजुट किया, बल्कि लखनऊ से दिल्ली तक की सत्ता के सिंहासन भी हिला दिए थे। टिकैत के अलबेले अंदाज ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया था।

भारतीय किसान यूनियन की नींव रख कर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने देश में किसान आंदोलनों को नई ताकत दी थी। उन्होंने खेतीबाड़ी के फर्ज के साथ किसानों को अपने हकों के लिए संघर्ष करने का हौसला दिया। उनकी बात और उनके कद जैसा दूसरा किसान नेता अभी तक देश के सामने नहीं आया है।

टिकैत के मेरठ आंदोलन में आए लाखों लोगों ने अनुशासन और एकता की मिसाल बनाई। हर वक्त 50 हजार से ज्यादा की भीड़ और कहीं कोई मारपीट नहीं, किसी ठेले वाले से लूट नहीं, किसी महिला से कोई छेड़छाड़ नहीं। गांव-गांव से घर-घर से धरने के लिए देसी घी की पूडियां, सब्जी, छाछ, गुड और दूध हर रोज मेरठ लाया जाता था। पुलिसवाले, ठेली खोमचे वाले और रिक्शे वाले भी यहां किसानों के साथ ही खाते-पीते थे तथा पुलिस व प्रशासन के धरने पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को भी साथ खिलाते थे।

बालियान खाप की चौधराहट की पगड़ी तो छोटी उम्र में ही उन्होंने संभाल ली थी। जिंदगी के पांच दशक से ज्यादा चौधरी टिकैत ने खेती किसानी और सामाजिक दायित्वों में बिताए। अपनी समस्याओं को लेकर किसान जब उनसे मिलते तो निराकरण की कोई राह नहीं सूझती। धीरे-धीरे शुरू हुई किसानों की दिक्कतों पर चर्चा ने चौधरी टिकैत के इरादों को नई दिशा दे दी।

वर्ष 1987 में #शामली के #करमूखेड़ी बिजलीघर पर उनके नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चार दिन का धरना दिया था। प्रशासन के आश्वासन पर #किसान धरने से हट गए, मगर कोई समाधान नहीं होने पर तीन माह का समय दे दिया गया। ये ही वह घटनाक्रम है, जहां से किसान राजनीति के महानायक का उदय हो गया। बिजली की दिक्कतें सरकार खत्म नहीं कर पाई।

चौधरी टिकैत की हुंकार पर एक मार्च, 1987 को करमूखेड़ी में ही प्रदर्शन को गए किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें किसान #जयपाल_सिंह शहीद हो गए थे। चौधरी टिकैत की आवाज पर लाखों किसान जुटने लगे। भाकियू का असर इतना दमदार हो गया कि तत्कालीन यूपी के सीएम वीर बहादुर सिंह को करमूखेड़ी की घटना पर अफसोस दर्ज कराने के लिए 11अगस्त को सिसौली आना पड़ा था।

#मेरठ कमिश्नरी पर वर्ष 1988 में उनके घेराव और धरने ने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियां दी। #रजबपुर तत्कालीन जनपद #अमरोहा (जेपी नगर) सत्याग्रह के बाद #नई_दिल्ली के वोट क्लब पर हुई किसान पंचायत में किसानों के राष्ट्रीय मुद्दे उठाए गए और 14 राज्यों के किसान नेताओं ने चौधरी टिकैत की नेतृत्व क्षमता में विश्वास जताया। #अलीगढ़ के #खैर में पुलिस अत्याचार के खिलाफ आंदोलन और #भोपा मुजफ्फरनगर में नईमा अपहरण कांड को लेकर चले ऐतिहासिक धरने से भाकियू एक शक्तिशाली अराजनैतिक संगठन बन कर उभरा।

अपनी सादगी और ठेठ देहाती अंदाज को उन्होंने कभी खुद से जुदा नहीं किया। एक राह के मुसाफिर होने की वजह से उन्हें किसानों ने महात्मा टिकैत और बाबा टिकैत नाम दिया। चौधरी टिकैत ने देश के किसान आंदोलनों को मजबूत बनाने में जो भूमिका निभाई, वैसे ही किरदार की दरकार आज भी है।

#खादी_का_कुर्ता_और_धोती_रहा_ताउम्र_पहनावा

सिसौली (मुजफ्फरनगर)। साढ़े तीन मीटर का खादी का कुर्ता और साढ़े पांच मीटर की सूती धोती का पहनावा ही ताउम्र चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पहचान रहा। 15 साल की उम्र से उनके कुर्ता सिलने का जो नाता जुड़ा, वह अंत तक बना रहा। चौधरी टिकैत की अनछुई बातों का जिक्र करते हुए बुजुर्ग दर्जी #जगबीर_कौशिक कहते है कि जब से बाबा टिकैत का निधन हुआ है। उसने कुर्ते सिलना छोड़ दिया है।

सिसौली कसबे के मोहल्ला लेपरान में दर्जी #मोटा_पंडित की दुकान जानी पहचानी है। 83 साल के बुजुर्ग जगबीर कौशिक सिलाई मशीन से भाकियू की टोपी और झंडे बना रहे हैं। चौधरी टिकैत के बचपन के साथियों में उनकी गिनती है। कई पीढ़िय़ों से कसबे में दर्जी का काम करने वाले कौशिक बताते है कि किसान राजनीति के शिखर पर मुकाम पाने के बावजूद भी चौधरी टिकैत ने अपनी वेशभूषा, आहार और व्यवहार नहीं बदला। उनकी उम्र तब 15 की थी, जब वह पहली बार कपड़े सिलवाने आए थे। खोखली बांह का कंठीदार कुर्ता और टोपी सिलवाते थे। 14 मीटर की खादी की दोहर उनके कंधे पर रहती थी। देश-विदेश में कहीं भी किसान आंदोलनों में गए, मगर किसान की सादगी की पहचान बनाए रखी।

कसबे के #इंदर की दुकान से वह खादी खरीदते थे। भाकियू का #रणसिंघा जब भी बजता, वह भी किसानों के कारवां में शामिल हो जाते थे। मित्रता का लगाव इतना बना कि किसान आंदोलन में जब भी जाते, वे पहले से बैग में एक नया कुर्ता लेकर चलता था। #हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान चौधरी टिकैत का कुर्ता फट गया। बोले, पंडित जी अब क्या होगा? #पंडित जी ने बैग से कुर्ता निकाला और पहनवा दिया। जिंदगी की अंतिम सांस तक उनका साथ बना रहा।

'#लाठी_बंदूकें_किसान_की_राह_नहीं_रोक_सकतीं'

किसानों के बीच उनकी साख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक आवाज पर लाखों किसानों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती थी। जहां बैठकर हुक्का गुडगुडा देते वहां किसान और कमेरे वर्ग के हुजूम जुड़ जाते जहां आते जाते खड़े हो जाते हैं वहां पंचायत शुरू हो जाती थी उनकी रैली और धरनों में भोजन की व्यवस्था हमेशा साथ रहती ग्रामीण क्षेत्रों से भी अन्य जल भोजन की व्यवस्था सुचारू रहती थी।

#किसानों_के_हितों_के_प्रति_सरकार_को_ललकार

मुख्यधारा की राजनीति से खुद को अलग रखकर टिकैत ने किसानों के लिए जो किया वो एक मिसाल है। सरकार ने तो बोल दिया है, लेकिन जनता न तो चुप बैठेगी, न भय खाएगी। जो आदमी मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और मर्यादा के साथ जिंदगी जीना चाहे उसे जीने दिया जाए, हम यही चाहते हैं। सरकार को या किसी को भी जनता को ऐसा करने से रोकने का क्या अधिकार है? इस देश में गरीब और असहाय लोगों की प्रतिष्ठा को ही सब लूटना चाहते हैं। 'द्वार बंद होंगे नादार (गरीब) के लिए, द्वार खुलेंगे दिलदार के लिए'। आदमी इज्जत के लिए ही तो सब कुछ करता है। चाहे कोई भी इंसान हो, इज्जत से रहना चाहता है।

किसानों की कर्जदारी की समस्या का स्थायी हल निकालने की जरुरत है।देश के किसान इस देश के मालिक है।उनकी जरूरतों को उनकी #मांग कहना ठीक नहीं है,मांग #निर्लज्जता का शब्द है। किसान अपनी मर्जी का भी मालिक है।हम केवल इतना चाहते हैं कि जैसे देश में चीजों के दाम बढ़ रहे हैं उसी हिसाब से किसान की फसलों का भी मूल्य उसे मिले। जिससे वो सम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी सके।

मजदूर और किसान दोनों सरकार की गलत नीतियों के कारण मारा जा रहा है। पहले खेतिहर मजदूर को दिन भर काम करने के तीन किलो अनाज मिला करते थे वो एक किलो घर में रखता था दो किलो बाजार में बेच आता था। अब अगर पांच किलो मिलते हैं तो वो चार किलो बाजार में देता है लेकिन बाजार में उसे दाम वही पुराने मिलते हैं।

#सरकारी_तंत्र_पर_रखते_थे_पूर्णतया_कब्ज़ा

इल्‍जाम भी उनके, हाकिम भी वह और ठंडे बंद कमरे में सुनाया गया फैंसला भी उनका…..लेकिन एक बार परमात्‍मा मुझे बिस्‍तर से उठा दे तो मैं इन्‍हें सबक सिखा दूंगा कि किसान के स्‍वाभिमान से खिलबाड़ का क्‍या मतलब होता है…..’ #खाप_पंचायते किसानो के हक़ की लड़ाई लडती है उनकी मांग उठाती है, राजनितिक कारणों से उनकी आवाज को दबाया जा रहा है !

तबदीली तो होती है, बहुत होती है। हमारे यहां भी बहुत तबदीली हुई। हमारी संस्कृति खत्म हो गई। हमारी #देशी___गऊएं अब नहीं रहीं। हमारी जमीन बंजर हो गई। बस इनसान की नस्ल बची हुई है, उस पर भी धावा बोल दिया गया। अपनी नस्ल को भूल कर और उसे खत्म कर के कोई कैसे रह सकता है?

किसान बदला नहीं लेता, वह सब सह जाता है। वह तो जीने का अधिकार भर चाहता है, पुलिस ने जो जुल्म किया है, उससे किसानों का हौसला और बढ़ा है। किसान जानता है, सरकार ने दुश्मन सा व्यवहार किया है। हम तो दुश्मन का भी खाना—पानी बंद नहीं करते। किसानों की नाराजगी सरकार को सस्ती नहीं पड़ेगी। इसलिए उसे चेतने का हमने समय दिया है। किसान फिर लड़ेगा, फिर लड़ेगा। दोनों हाथों से लड़ेगा। सरकार की लाठी—बंदूकें किसान की राह नहीं रोक सकतीं।’

चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार किसान की परवाह न कर रहे हैं लेकिन आज का किसान जागरूक है।किसान की रोजी रोटी का सवाल जमीन से है अगर उसकी जमीन छीन गई तो वो कहाँ जाएगा? कुछ ऐसे नुकीले बाणों से अचूक प्रहार करते थे बाबा महेंद्र सिंह टिकैत।

मार्च 2011 में भारत मां के लाडले इस सच्चे धरतीपुत्र का स्वास्थ्य बिगड़ना आरंभ हुआ और 15 मई 2011 को इस महान किसान नेता ने मृत्यु का वरण कर लिया। बाबा टिकैत जैसा किसान हितों का रक्षक कोई दूसरा मिलना असम्भव है किसानों के दिलों में वह सदैव जीवित रहेंगे!

किसान मसीहा महात्मा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत जी की 8वी पुण्यतिथि पर आपको कोटि-कोटि नमन 💐💐💐💐
🙏🏻🙏
जय जवान - जय किसान
🚩🚩
#VijetaMalikBJP

Popular posts from this blog

वक्त आने पर बता देंगे तुझे ऐं आसमां

अमर शहीद खुदीराम बोस

अध्यात्म पुरुष बाबा बुड्ढा