महाराजा सूरजमल जयन्ती दिवस
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🌷*सत्य सनातन धर्म की जय हो*🌷
🚩 🕉🔴🕉 🚩
क्या-क्या करूँ बखान,
लोहागढ़ के महाराजा सूरजमल तेरी शान का...
ताना-बाना बुना हुआ है,
आगरा, कानपुर, हाथरस अलीगढ़, पानीपत और दिल्ली तक,
तेरे स्वाभिमान का...
धर्म की रक्षा खातिर,
तोड दिया तूने दरवाजा लालकिले और मुगल अभिमान का...
दिखा दिया था अपने तेज का ज्वर,
केवल था तू जब 18 साल का...
थी जयपुर के रण में 7 राज्यों की सेनायें,
छीन लाया ईश्वरी सिंह के लिये ताज अपने गुमांन का...
न छोड़े आतातायी मुगल ,
लूट लाया वैभव उजड़ते सोमनाथ का...
दिल्ली और आगरा के रास्तों में,
गरजता था आतंक तेरे नाम का...
कहते थे कोई भुखा शेर,
इन राहों पर हिन्दू पहरा करता था... तेरे नाम का
अटल और अजब सहासी था,
दुश्मन सेना पर छोटा सा टुकड़ा भी भारी था... तेरे नाम का
सीखा था तूने एक बकरी से,
बच्चों की खातिर शेर से भिड़ना,
था तभी जनता का सच्चा हितैषी... नहीं था सिर्फ नाम का
नहीं उठी कोई बिकने वाली कलम,
इतना डर था इतिहास के पन्नों पर तेरे नाम का...
नमन तुझे मेरा बारम्बार,
हे हिन्दू धर्म रक्षक... शोर रहेगा अमर हमेशा तेरे नाम का
*हिन्दू हृदय सम्राट महाराज सूरजमल की जयंती पर उनको शत्-शत् नमन*
🙏 🙏
🌻⚔🚩 #VijetaMalikBJP🚩�⚔ 🌻🌞🍁🚩
💥🏹🚩 *जय श्रीराम*🚩�🏹💥