अपने दोस्तों से एक गुज़ारिश
💐अपने दोस्तों से एक गुज़ारिश 💐
दोस्तों, आज सोशल मिडिया हमारी एक ताकत बन गया हैं । इसके जरिये हम अपनी बात बहुत से लोगो तक पहुँचा पाते हैं, अपनी आवाज उठा पाते हैं । अपने दिल की बात लोगों को सुना पाते हैं । अब मैं ये चाहती हूँ कि हम भी अपने इस छोटे से ग्रुप "My India-My People" को अपनी एक ताकत बनाये और अपनी बात ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे लोगो तक पहुचाये । अच्छे लोगों को अपने इस ग्रुप से जोड़ें । उन जुड़े हुऐ लोगों के विचारों को पढ़ें, सीखें व आगे बढ़ाये ।
मैं चाहती हूँ कि आप अपनी फ्रेंड लिस्ट से सभी अच्छे लोगों को हमारे इस ग्रुप से जोड़ें ।
आप अपने उस दोस्त को ग्रुप से जोड़ें, जो बनना तो लेखक, कार्टूनिस्ट या कुछ और, चाहते थे, मगर आज कॉपरेटिव हॉउस में नौकरी कर रहे हैं । वो अपने लेख या अन्य बाते हम सबके साथ ग्रुप में शेयर करें।
आप अपनी माता जी-दादी जी को ग्रुप से जोड़े, जिनके बीमारियों के घरेलू नुसखों, अनुभव व अच्छी बातों से आप हमेशा गर्व करते आये हैं । हमसे भी वो ये सब बाते शेयर करें ।
आप अपने पिता जी-दादा जी को ग्रुप से जोड़े, जिनकी रिटायरमेंट के बाद उनके ढ़ेर सारे अच्छे अनुभव व अच्छी बातों से आप हमेशा गर्व करते व फायदा उठातें आये हैं । हमसे भी वो ये सब बाते शेयर करें ।
आपके पिता जी-दादा जी, जो पहले भारतीय सेना में थे और आपको अक्सर वो अपनी व अपनी कम्पनी के जवानों की बहादुरी के किस्से हमेशा सुनाते रहते हैं । आप हमेशा उन पर गर्व करते आये हैं । हमसे भी वो ये सब बाते शेयर करें । हमे बतायें कि भारत व चीन या पकिस्तान की लड़ाई में हमारे किस फौजी भाई ने क्या बहादुरी का काम किया था ।
आपके पिता जी-दादा जी, जो पहले पुलिस में थे । वो आपको अक्सर अपनी व अपने दूसरे साथियोंं की बहादुरी से पकड़े गये बदमाशों के किस्से सुनाते रहते हैं । आप हमेशा उन पर गर्व करते आये हैं । हमसे भी वो ये सब बाते शेयर करें । हमे बतायें कि उन्होंने और उनके साथियों ने किस बहादुरी से बदमाशों से मुकाबला किया था ।
अपनी पत्नी को ग्रुप से जोड़ें, जिनके हाथ से बनाये स्वादिष्ट व्यंजन की आप हमेशा तारीफ़ करते हैं । वो अपनी रेसिपी व अन्य बाते हमसे भी शेयर करें ।
आप अपने बेटे-बेटी, अपने छोटे भाई-बहनों को भी ग्रुप से जोड़ें । ताकि उन्हें ग्रुप के लोगों के अच्छे विचार पता लगे । उन्हें हमारे महान देश भारत की सभ्यता व संस्क्रति का पता लगें । उनमे अच्छे संस्कार पैदा हो । देशभक्ति बड़े । देश व अपनों के लिये कुछ करने का ज़ज्बा पैदा हो । अपनी छुट्टियों के दिन वो बेकार की बातों में अपना कीमती समय ना खराब करके कुछ अच्छी बातें सीखें व हमसे भी शेयर करें ।
और दोस्तों, ये सब तभी सम्भव हैं, जब हम सब भी अपने इस ग्रुप में बेकार की या रोमांटिक पोस्ट ना डाल कर, सिर्फ अच्छी बाते, कुछ मतलब की बातें, सीखने व समझने लायक बातें व कुछ गर्व करने लायक बातें बताती हुई पोस्ट ही डाले । ताकि दूसरे आपके संस्कारों की तारीफ़ करें व आपकी ग्रुप में डाली पोस्ट से कुछ सीखें व समझें । हमारी नौजवान पीढ़ी को भी कुछ अच्छे संस्कार व अच्छी बाते देखने व समझने को मिले ।
धन्यवाद दोस्तों ।
🙏🙏
भारत माता की जय ।
#VijetaMalikBJP