महान क्रान्तिकारी "मास्टर दा" सूर्य सेन जी
महान क्रान्तिकारी "मास्टर दा" सूर्य सेन जी ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 💐🌷🌺🌹🙏🌸🌻🪷🥀 तुम भूल ना जाओ उनको, इसलिए लिखी ये कहानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी.. 💐🌷🌺🌹🙏🌸🌻🪷🥀 इंडियन रिपब्लिकन आर्मी के संस्थापक एवं चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी सूर्य सेन (मास्टर दा) जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मास्टर सूर्यसेन के नाम से ही दहल जाती थी अंग्रेजी सरकार। प्रसिद्द क्रन्तिकारी अमर बलिदानी एवं अंग्रेजों को हिला कर रख देने वाले चटगांव शस्त्रागार काण्ड के मुख्य शिल्पी मास्टर सूर्यसेन का बलिदान दिवस है जिन्हें 1934 में 12 जनवरी के दिन फांसी पर लटका दिया गया था। जीवन परिचय ~~~~~~~~ चटगांव (वर्तमान में बंगलादेश का जनपद) के नोआपारा में कार्यरत एक शिक्षक श्री रामनिरंजन के पुत्र के रूप में 22 मार्च 1894 को जन्में सूर्यसेन की प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा चटगांव में ही हुई थी। जब वह इंटरमीडिएट में थे तभी अपने एक राष्ट्रप्रेमी शिक्षक की प्रेरणा से वह बंगाल की प्रमुख क्रांतिकारी संस्था अनुशीलन समिति के सदस्य बन गए और क्रांति...